Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को दी पटखनी 

0
357

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 127वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को 43-36 से शानदार पटखनी दी। दिन के अन्‍य मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवाज पर 43 33 से जीत हासिल की। दबंग दिल्‍ली ने तेलुगू टाइटंस को 40- 32 से परास्त कर दिया।

Ind vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली !!

बंगाल ने हाफ टाइम बाद की शानदार वापसी 

Pro Kabaddi League में बंगाल और पलटन के बीच खेले गए मुकाबले में 7वें सत्र की चैंपियन बंगाल हाफ टाइम तक 10 अंक से पीछे चल रही था, लेकिन उसने इसके बाद जबरदस्‍त खेल दिखाया और दूसरे हाफ में वापसी कर जीत दर्ज करने में सफलता अर्जित की। मनिंदर सिंह ने बंगाल की तरफ सुपर 10 (11 अंक) बनाया, जबकि पलटन के लिये मोहित गोयत ने सर्वाधिक 15 अंक जुटाए। पुणे के 21 मैचों में 61 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

IND W vs NZ W: तीसरा वनडे मैच में भारत को शिकस्त देकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

रेडर महेंद्र ने बनाए10 अंक 

गुजरात के लिए सबसे ज्‍यादा 10 अंक रेडर महेन्‍द्र राजपूत ने बनाए जबकि तमिल के लिए डिफेंडर हिमांशु ने सबसे ज्‍यादा 8 अंक बनाए। तेलुगू टाइटंस और दबंग दिल्‍ली के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली के लिए ऑलराउंडर विजय, आशु मलिक और नीरज नरवाल ने सबसे ज्‍यादा 6-6 अंक हासिल किए। वहीं तेलुगू टाइटंस के लिए रेडर अंकित बेनीवाल ने 10 अंक जोड़े।

IPL 2022 : SRH को तगड़ा झटका, टीम के असिस्टेंट कोच Simon Katich ने दिया इस्तीफा

दबंग दिल्‍ली ने प्‍लेऑफ में मारी एंट्री 

दबंग दिल्‍ली ने दूसरे स्‍थान पर रहते हुए प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई कर लिया है. पलटन 61 अंकों के साथ 8वें स्‍थान पर है। वहीं बंगाल 57 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है। गुजरात 62 अंकों के साथ 7वें स्‍थान पर और तमिल 47 अंकों के साथ 11वें स्‍थन पर है। तेलुगू टाइटंस 27 अंकों के साथ अंतिम पायदान 12वें स्‍थान पर है। टाइटंस प्‍लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here