Ind vs WI : दूसरे टी20 मैच में आज ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

0
245
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Ind vs WI ) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला टी20 मैच जीतने के बाद अब दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया इस प्लेइंग इलवेन के साथ उतर सकती है।

IPL 2022: RCB की कप्तानी के लिए ये तीन खिलाड़ी प्रबल दावेदार

ईशान और रोहित कर सकते हैं पारी की शुरुआत 

केएल राहुल चोट की वजह से सीरीज के बाहर हैं ऐसे में पहले मैच में इशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। दूसरे मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की जरूरत नहीं।

Ind vs WI T20 Series: पहले मैच में बने कई रिकॉर्ड

विराट, रिषभ, सूर्यकुमार मिडिल आर्डर को देंगे मजबूती 

पहले टी20 में भारत का मध्यमक्रम लड़खड़ाया था जिसे दूसरे मुकाबले में अच्छा करने की जरूरत है। बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली नजर आएंगे।  इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर को छठे स्थान पर रखा जा सकता है। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और फिर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में दम दिखाने वाले दीपक चाहर की बारी आएगी।

Brazilian Footballer Robinho गैंगरेप का दोषी करार, अरेस्ट वारंट जारी

यह रहेगी गेंदबाजी की रणनीति 

पहले टी20 मुकाबले में अनुभवी युजवेंद्र चहल के साथ डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी। दोनों ने विंडीज बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी दल की कमान संभालेंगे। उनको दीपक चाहर और हर्षल पटेल का साथ मिलेगा। ये तीनों ही टीम के लिए विकेट चटकाने का काम करते रहे हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्रा सिंह चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here