Asian Cup Football: 2023 एशियाई कप क्वालिफायर के तीसरे दौर की मेजबानी करेगा भारत 

0
255

नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) की इस साल 8 जून से होने वाले 2023 एशियाई कप (Asian Cup Football) क्वालिफायर के तीसरे दौर की मेजबानी की दावेदारी को स्वीकार कर लिया है।

IPL 2022: RCB की कप्तानी के लिए ये तीन खिलाड़ी प्रबल दावेदार

कोलकाता में खेले जाएंगे मैच 

Asian Cup Football के तीसरे दौर के क्वालिफायर का आयोजन कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में किया जाएगा। मुकाबले आठ, 11 और 14 जून को खेले जाएंगे। चीन 2023 में मुख्य टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

Ind vs WI T20 Series: पहले मैच में बने कई रिकॉर्ड

AIFF के महासचिव ने किया आभार व्यक्त

AIFF के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘हमने एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालिफायर की मेजबानी की दावेदारी पेश की थी और हम एशियाई फुटबॉल परिसंघ के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी बोली स्वीकार कर ली।’

Brazilian Footballer Robinho गैंगरेप का दोषी करार, अरेस्ट वारंट जारी

स्वदेश में खेलना फायदे की स्थिति

उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि स्वदेश में खेलना और वह भी कोलकाता, एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करने के अभियान में टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी।’ भारत इससे पहले चार बार 1964, 1984, 2011 और 2019 में एशियाई कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है।

1964 में उपविजेता रही थी भारतीय टीम 

भारतीय टीम 1964 में उप विजेता रही थी जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय टीम एशियाई कप में खेलते हुए अन्य तीन मौकों पर ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही। पिछले सत्र में भारत ने थाईलैंड को हराया था लेकिन टीम मामूली अंतर से नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही। ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच सर्वश्रेष्ठ टीम चीन में 16 जून 2023 से होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

भारत की उम्मीदें कायम

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम ने गुरुवार को यहां ग्रुप ए में हॉन्गकॉन्ग को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here