नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी 2022 में कई स्टार खिलाड़ियों पर लोगी लगाने के लिए तैयार है। लेकिन टीम ने अपने फैंस को नीलामी से पहले ही बड़ी खुशखबरी दे दी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इस सीजन नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।
Ind vs WI ODI Series: दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने कई विश्व रिकॉर्ड
दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन यानी IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन दूसरा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। SRH ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी फिर से डिजाइन की गई जर्सी की एक झलक साझा की।
Pro Kabaddi League : यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स ने दर्ज की शानदार जीत
SRH ने किया ट्वीट
SRH ने ट्वीट किया, “हम नई जर्सी पेश कर रहे। #OrangeArmy के लिए #OrangeArmour।” सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी जर्सी के नारंगी और काले रंग को बरकरार रखा है लेकिन नया मॉडल पिछले साल की तुलना में काफी आकर्षक दिखता है।
Premier League : यूनाइटेड को बर्नले के साथ खेलना पड़ा ड्रॉ, रोनाल्डो पांच मैचों में नहीं दाग सके गोल
SRH ने IPL 2022 के लिए चुना एक नया थिंक टैंक
SRH ने IPL 2022 के लिए एक नया थिंक टैंक चुना है, जिसमें क्रिकेट के अपार अनुभव के साथ कोच ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन , साइमन कैटिच, हेमंग बदानी और टॉम मूडी हेड कोच हैं। न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में इस टीम में युवा सितारे, जैसे उमरान मलिक और अब्दुल समद रिटेंड राईज़र्स हैं।
SRH ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
SRH ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिलीज कर दिया है।
आइपीएल का पिछला सीजन SRH के लिए रहा खराब
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। टीम 14 मैच में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज कर सकी थी और 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक डेविड वॉर्नर को पिछले सीजन कप्तानी से हटा दिया गया था।