IPL 2022 : अहमदाबाद टीम का नाम होगा अहमदाबाद टाइटंस 

0
471
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की 10वीं टीम के नाम का ऐलान सोमवार को हो गया। अहमदाबाद टाइटंस नई टीम का नाम होगा, इसकी कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या संभालेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में 10 टीमें खेलेंगी। पिछले कुछ सीजनों में 8 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा थीं, लेकिन अब दो और टीमों को जोड़ा गया है, जिसमें एक टीम लखनऊ की थी, जबकि दूसरी टीम अहमदाबाद की थी।

Ranji Trophy 2022 में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, केदार देवधर को बनाया कप्तान

अहमदाबाद टाइटन्स रखा नाम 

लखनऊ की IPL टीम के आधिकारिक नाम और लोगो की घोषणा हो चुकी है, जबकि अब अहमदाबाद की आईपीएल टीम का नाम भी सामने आ गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों ने इस टीम का नाम अहमदाबाद टाइटन्स (Ahmedabad Titans) रखा है।

बाबर आजम PSL में फ्लॉप, बाबर की टीम कराची किंग्स अब हारी तो लीग से हो जाएगी बाहर

ऐसे रखा दोनों नई टीमों का नाम  

गौरतलब है कि लखनऊ की आईपीएल फ्रेंचाइजी को मालिकों ने लखनऊ सुपर जाएंट्स नाम दिया है। लखनऊ की टीम आरजी संजीव गोयनका ग्रुप की है, जबकि अहमदाबाद की आईपीएल टीम Ahmedabad Titans का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल्स के पास है। बता दें कि लखनऊ की टीम ने अपना नाम रखने के लिए फैंस से सलाह ली थी, जबकि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने नाम रखने के लिए एक फर्म को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी।

IPL Auction 2022 में U-19 विश्वकप विजेता टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों को चुना

इससे पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों को चुना है। अब उसके पास 52 करोड़ का पर्स बचा है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालेंगे। उन्हें 15 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा गया है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपए में टीम से जोड़ा गया है। इसके अलावा भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। टीम के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो दिग्गज पेसर आशीष नेहरा को हेड कोच बनाया गया है जबकि गैरी कर्स्टन मेंटॉर होंगे।

IPL 2022 के लिए टीमों के नाम

चेन्नई सुपर किंग्स (CKS), मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स(RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB), लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटन्स टीम IPL 2022 का हिस्सा होगी। यूपी की टीम पहली बार आईपीएल खेलेगी, जबकि गुजरात की टीम आईपीएल पहले खेल चुकी है। गुजरात लायंस के नाम से आईपीएल टीम थी, जो अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। गुजरात लायंस ने 2016 और 2017 में आईपीएल खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here