U-19 Cricket World Cup 2022: वासु वत्स टूर्नामेंट से बाहर, जानिए वजह

0
676
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (U-19 Cricket World Cup 2022) में आज यानी शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। इस मुकाबले से पहले भारत को जोरदार झटका लगा है। चोटिल वासु वत्स (Vasu Vats) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आराध्य यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारत को आज शाम को एंटीगुआ और बारबुडा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ना है।

SA W vs WI W: Deandra Dottin ने 150 रन की तूफानी पारी खेलकर बनाया रिकॉर्ड

आराध्य को खेलने की मंजूरी दी 

U-19 Cricket World Cup 2022 टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने वत्स की जगह आराध्य को भारतीय टीम में खेलने की अनुमति दी है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि वासु को हैमस्ट्रिंग चोट लगी है और वो टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे। इवेंट टेक्निकल कमेटी में चेयर क्रिस टेटली (इवेंट्स के आईसीसी हेड), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फवाज बख्श (टूर्नामेंट डायरेक्टर) रोलैंड होल्डर (सीडब्ल्यूआई प्रतिनिधि) एलन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (दोनों स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। एंटीगुआ और बारबुडा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में भारत के पास बांग्लादेश से हिसाब बराबर करने का मौका है, जबकि बांग्लादेश की टीम भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Pro Kabaddi League:पटना पाइरेट्स की तमिल थलाइवास पर धमाकेदार जीत

भारत के पास हिसाब बराबर करने का मौका 

भारत की अंडर-19 टीम की को 2020 के विश्व कप फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार याद होगी। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर अपना हिसाब चुकता करना चाहेगी और काफी हद तक बांग्लादेश के सफर को समाप्त कर देगी। भारत आज यदि क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हरा देती है तो बुधवार को उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 119 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here