U19 World Cup 2022: भारत और युंगाडा के बीच मैच आज, भारत के लिए11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना मुश्किल, जानिए वजह

0
462
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U19 World Cup 2022) के ग्रुप बी मैच में आज युगांडा और भारत के बीच मुकाबला होगा। अपने कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने बाद भारत के लिए युगांडा के खिलाफ सबसे बड़ी चुनौती सभी खिलाड़ियों की मौजूदगी ​होगी। वेस्टइंडीज में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहले लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, लेकिन युगांडा के खिलाफ जीत की लय कायम रखने के लिए उसे प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी टीम जुटा पाना मुश्किल हो रहा है।

भारत के पूर्व फुटबॉलर Subhash Bhowmick ने दुनिया को कहा अलविदा

पिछले मैच में भारत ने आरयलैंड को हराया था 

भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पिछले मैच में ब्रायन लारा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ 174 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 307 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया और फिर आयरलैंड को 39 ओवर में 133 रन पर ढेर कर दिया था।

IPL Mega Auction में इस बार 1214 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

6 खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्लेइंग इलेवन पर असर

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख राशिद सहित 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद भारतीय टीम बड़ी मुश्किल से उस मैच में प्लेइंग इलेवन जुटा पाई थी। अगर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे 5 खिलाड़ी फिर से अनुपलब्ध हो जाते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना पड़ेगा, जिसने आयरलैंड को हराया था। वहीं, युगांडा ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। पहले मैच में उसे आयरलैंड से 39 रन से जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से 121 रन से करारी शिकस्त मिली थी।

Pro Kabaddi League: हरियाणा ने दिल्ली की दी मात, यूपी ने बंगाल को पछाड़ा 

भारत की संभावित अंडर-19 टीम

अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, निशांत सिंधू (कप्तान), राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), गर्व सांगवान, विक्की ओस्तवाल, अनीश्वर गौतम, रवि कुमार, मानव पारख, यश धुल, शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव, वासु वत्स।

युगांडा की संभावित अंडर-19 टीम

रोनाल्ड ओमारा (विकेटकीपर), फहद मुटागाना, इशहाक अटेगेका, ब्रायन असाबा, पास्कल मुरुंगी (कप्तान), एडविन नुवागाबा, साइरस काकुरु, जोसेफ बगुमा, जुमा मियाजी, यूनुसु सोवैबी, मैथ्यू मुसिंगुजी, मुनीर इस्माइल, क्रिस्टोफर किडेगा, रोनाल्ड लुटया, अकरम एनसुबुगा, पायस ओलोका, रोनाल्ड ओपियो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here