क्रिकेटर Harbhajan Singh कोरोना संक्रमित

0
350
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भज्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। भज्जी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था और कहा था कि वो भविष्य में पंजाब की सेवा करना चाहते हैं।

Pro kabaddi league : दबंग दिल्‍ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच आज होगी टक्कर 

देश में आज 3 लाख से ज्यादा केस सामने आए 

देश में गुरुवार को 3 लाख 47 हजार 254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 29,722 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे एक दिन पहले बुधवार को 3.17 लाख लोग संक्रमित मिले थे और 491 लोगों की मौत हुई थी।

स्टीव स्मिथ को Big Bash League के फाइनल में खेलने की इजाजत नहीं, जानिए वजह 

Harbhajan Singh ने 1998 में खेला था पहला टेस्ट

पंजाब से आने वाले Harbhajan Singh ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।भज्जी निकनेम से प्रसिद्ध हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।

Pro Kabaddi League : गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स की रोमांचक जीत

2016 एशिया कप में अपना अंतिम मैच खेला था

2016 में Harbhajan Singh ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here