नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे टेस्ट में उसे मेजबान टीम के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत के पास तीसरा टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। हालांकि केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उसे यहां अब भी पहली जीत की तलाश है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मुकाबले में उतरना चाहेगी।
pro kabaddi league 2021: जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला दिल्ली के दबंगों से आज
विराट कोहली की होगी वापसी
केपटाउन में जीत के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चोहगी। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं। पीठ में जड़कन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले कप्तान विराट कोहली की अंतिम टेस्ट में वापसी होगी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी चोटिल और उनका भी अंतिम टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है।
Tennis: वीजा मामले में Novak Djokovic ने जीता केस, अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगे
हनुमा हो सकते हैं बाहर, रहाणें और पुजार हो सकते हैं टीम में शामिल
IND vs SA के बीच केपटाउन में कैप्टन कोहली के वापस आने पर हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है। विहारी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए थे। इसके बावजूद प्लेइंग 11 में उनकी जगह तय नहीं लग रही है। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इस पारी की बदौलत दोनों ने केपटाउन टेस्ट के लिए टीम में अपनी जगह भी सुरक्षित कर ली।
India Open Badminton Tournament से हटे साई प्रणीत, जानिए वजह
इशांत और उमेश में से कौन खेलेगा तीसरा टेस्ट मैच
तेज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे और उनका अंतिम टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है। सिराज के बाहर होने पर इशांत शर्मा या उमेश यादव को शामिल किया जा सकता है। उमेश के पास पेस है तो वहीं, इशांत के पास 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव/इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।