नई दिल्ली। Ind vs SA:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया। मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की नाबाद 96 रन की पारी के दम पर जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारत ने मेजबान टीम के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा था जिसे एक दिन का खेल बाकी रहते ही टीम ने हासिल कर लिया। चौथे दिन के पहले दो सेशन का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका।
South Africa beat India for the first time at the Wanderers and keep the series alive 💥
Dean Elgar leads by example and helps the Proteas level the series 1-1 👏#WTC23 | #SAvIND pic.twitter.com/zqgRP5Cm1x
— ICC (@ICC) January 6, 2022
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैच की दूसरी पारी में काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। 240 रन के टारगेट के जबाव में पहले विकेट के लिए डीन एल्गर ने मार्करम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और प्रोटियाज का पहला विकेट 47 रन के स्कोर पर गिरा। मार्करम को 31 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने पगबाधा आउट किया। वहीं कीगन पीटरसन को अश्विन ने 28 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। भारत की तीसरी सफलता शमी ने डुसेन को 40 रन पर आउट करके दिलवाई।
पांचवें दिन भी बारिश की संभावना
जोहान्सबर्ग में आज बारिश होने के चांसेस 70 % हैं। तापमान 22-14 डिग्री तक रह सकता है। हवा 22-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। अगर आज कोई खेल नहीं हो पाया तो यह मैच ड्रॉ हो सकता है, क्योंकि मैच के पांचवें दिन बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है।
अब भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद
आज टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से ही अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर से बहुत उम्मीदें होंगी। स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन के हाथ में होगी। वो 2006 के बाद जोहान्सबर्ग में विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बने हैं।
भारत की जीते के बीच कप्तान डीन एल्गर
जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान डीन एल्गर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस खिलाड़ी को जल्दी आउट करने की होगी। अगर एल्गर को जल्दी आउट नहीं किया गया तो वो अफ्रीकी टीम को मैच जिता भी सकते हैं।
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
जोहान्सबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बढ़िया रही थी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने लगभग 75 मिनट बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा, लेकिन इसके बाद 29 रन बनाने में भारत ने चार विकेट खो दिए। इसके बाद हनुमा विहारी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया को 266 रनों तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वान डेर डूसन, तेम्बा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।