French Cup:  वानेस को 4-0 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में पहुंची पीएसजी

0
365
Advertisement

नई दिल्ली। फ्रेंच कप (French Cup) फुटबॉल प्रतियोगिता में कीलियन एम्बाप्पे की 17 मिनट में दागी गई हैट्रिक के दम पर पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने वानेस को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात देकर देकर अंतिम-16 में जगह बना ली है। एम्बाप्पे (59वें, 71वें 76वें मिनट) ने तीनों गोल दूसरे हाफ में किए। एम्बाप्पे पीएसजी के लिए 196 मैचों में 150 गोल कर चुके हैं।

IPL 2022 Auction: इन टीमों को नए कप्तान की दरकार, ये खिलाड़ी रेस में आगे

PSG के लिए सर्वाधिक गोल दागने वाली एम्बाप्पे तीसरे खिलाड़ी

वह पीएसजी के लिए 150 या उससे अधिक गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले सेंट्रल डिफेंडर प्रेसनल किमपेंबे ने (28वें मिनट) ने हेडर से गोल कर टीम का खाता खोला। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी सहित पीएसजी के चार खिलाड़ी संक्रमित होने के कारण मैच में नहीं खेले। वहीं नेमार घुटने की चोट से उबर रहे हैं।

Cricket: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर रचा इतिहास

यूनाइटेड के विजयी अभियान पर लगाया ब्रेक

82वें मिनट में मोटिंहो के गोल से वॉल्वरहैंपटन ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से  परास्त कर दिया। 42 साल बाद वॉल्वरहैंपटन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत दर्ज की। इसी के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड का राल्फ रांगनिक की कोचिंग में चला आ रहा अजेय अभियान थम गया। मैनचेस्टर यूनाइटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में वॉल्वरहैंपटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा

Corona का असर, BCCI ने स्थगित किए रणजी ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंट

लय में नहीं दिखे यूनाइटेड के खिलाड़ी

रांगनिक के कोच बनने के बाद यूनाइटेड को पहले पांच मैचों में हार नहीं मिली थी। दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित यूनाइटेड के खिलाड़ी मैच में किसी भी समय लय में नहीं दिखे और जब लग रहा था कि वे किसी तरह से अंक बांटने में सफल हो जाएंगे तब मोटिंहो ने खेल खत्म होने से आठ मिनट पहले गोल दाग दिया। वॉल्वरहैंपटन की ओल्ड ट्रैफर्ड में 1980 के बाद यह पहली जीत है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड की सत्र की छठी हार

मैनचेस्टर यूनाइटेड की यह 19 मैचों में सत्र की छठी हार है। टीम नौ जीत के साथ तालिका में 31 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं जीत से वॉल्वरहैंपटन की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई। उसके 19 मैचों में आठ जीत से 28 अंक हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here