English Premier League: चेल्सी ने लिवरपूल के साथ ड्रा खेला 

0
223
Advertisement

नई दिल्ली। चेल्सी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल मुकाबले में चार मिनट में दो गोल दागकर लिवरपूल को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। मैच के चारों गोल खेल के पहले हाफ में हुए। दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस ड्रॉ कर फायदा शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी (53) को मिला, जिसने दस अंकों की मजबूत बढ़त बना ली है। चेल्सी 21 मैचों में 12 जीत और सात ड्रॉ से 43 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लिवरपूल के 20 मैचों में 12 जीत और 6 ड्रॉ से 42 है और वह तीसरे स्थान पर है।

EPL: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को करना पड़ा शिकस्त का सामना, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

चैल्सी के लिए मैटियो कावोसिच ने किए गोल

लिवरपूल को सादियो माने (9वें मिनट) और मोहम्मद सालाह (26वें मिनट) ने गोल कर शुरुआती आधे घंटे से पहले ही बढ़त दिलाई। माने ने नौ मैचों के बाद टीम के लिए कोई गोल किया। चेल्सी के लिए मैटियो कावोसिच (42वें मिनट) और क्रिस्टियन पुलिसिच (45+1वें मिनट) ने गोल दागे।

Pro Kabaddi 2021: टाइटंस को पहली जीत का इंतजार, पिंक पैंथर्स भी फिर हारे

लुकाकू को हटना पड़ा चेल्सी को महंगा 

चेल्सी के कोच थामस टचेल को स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को टीम से बाहर करना महंगा पड़ा। लुकाकू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चेल्सी में स्थिति को लेकर खुश नहीं हैं और कोच टचेल की शैली को भी नापसंद करते हैं।

Corona का कहर, AICF ने स्थगित किए नेशनल चेस टूर्नामेंट्स

ब्राइटन और लीड्स ने हासिल की जीत 

English Premier League में ब्राइटन, ब्रेंटफोर्ड और लीड्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। ब्राइटन ने एलेक्सिस मैक एलिस्टर के दो गोल की मदद से एवर्टन को 3-2 से, ब्रेंटफोर्ड ने एस्टन विला को 2-1 से और लीड्स ने बर्नले को 3-1 से शिकस्त दी।

पांचवें स्थान पर पहुंची बार्सिलोना 

लुक डि जोंग के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने ला लिगा में मार्लोका को 1-0 से मात दी। इस जीत से बार्सिलोना की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। जोंग ने खेल के 44वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक साबित हुआ। जोंग का यह 26 सितंबर के बाद लीग में पहला गोल है। उन्नीस मैचों में आठवीं जीत से बार्सिलोना के 31 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here