इंटरनेट कनेक्शन टूटने के बाद रूस के साथ संयुक्त विजेता घोषित
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने रविवार को पहली बार फिडे Online Chess Olympiad जीतकर इतिहास रच दिया। उसे रूस के साथ संयुक्त तौर पर चैंपियन करार दिया गया।
फाइनल में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया। Online Chess Olympiad के फाइनल में दूसरे राउंड में ऐसा हुआ जिसके बाद भारत ने आधिकारिक अपील की।
फिडे अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने बाद में दोनों टीमों को ही गोल्ड मेडल देने का फैसला किया। Chess Olympiad इतिहास में भारत पहली बार चैंपियन बना है। रूस ने इसे 24 बार (18 बार सोवियत संघ) जीता है।
🇷🇺 Russia and India 🇮🇳 are co-champions of the first-ever FIDE Online #ChessOlympiad.
Tournament’s website: https://t.co/bIcj0hRMek#chess #IndianChess #шахматы pic.twitter.com/gP4sULP2kr
— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 30, 2020
Many congratulations to the #IndianChess team for winning a gold medal at the #ChessOlympiad for the very first time as they were declared joint winners with Russia in this online event. Kudos for this historic moment.@KirenRijiju @DGSAI @RijijuOffice @PIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/ihNAsw6sz7
— SAIMedia (@Media_SAI) August 30, 2020
दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की। उन्होंने रूस को भी बधाई दी। चेस प्लेयर और टीम सदस्य विदित गुजराती और हरिका द्रोणवल्ली ने भी फाइनल में जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी।