नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच खेले गए टेस्ट मैच में आर अश्विन (R Ashwin) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर बन गए हैं। अश्विन ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के ओपनर टाम लाथम को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही हासिल की। इस मामले में उन्होंने हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। R Ashwin के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 418 विकेट दर्ज हो गए हैं और वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
French Ligue 1: सेंट एटिन्ने-पीएसजी मैच के दौरान नेमार हुए चोटिल
इस मामले में अनिल कुंबले टॉप पर
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में टॉप पर लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर महान आलराउंडर कपिल देव का नाम है। अनिल कुंबले ने जहां टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट दर्ज किए हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में 418 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर आर अश्विन आ गए हैं। वहीं, हरभजन सिंह अब चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।
बेटे के साथ बाइक से गिरे Shane Warne, खतरे से बाहर
भज्जी को पछाड़ा
आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए थे, जबकि 80वें टेस्ट मैच में ही R Ashwin ने इस उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी मैच में आर अश्विन ने पाकिस्तान टीम के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 414 विकेट चटकाए थे। आर अश्विन ने 30 बार एक पारी में पांच विकेट और 7 बार एक मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
5
R Ashwin का टेस्ट करियर
R Ashwin ने अब तक खेले 79 टेस्ट मैचों की 148 पारियों में 413 विकेट चटकाए थे। अश्विन महज 2.81 रन प्रति ओवर खर्च करते हैं और 24.56 की औसत से गेंदबाजी करते हैं। ये दर्शाता है कि अश्विन कितने खतरनाक गेंदबाज हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि वे विदेशी परिस्थितियों में भी विकेट चटकाना जानते हैं, लेकिन टीम संयोजन के कारण उनको कई बार प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ता है।