नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के नए सीजन से पहले कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे, क्योंकि मेगा आक्शन से पहले टीमों के पास कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी अन्य टीमों के साथ भी जुड़ सकते हैं। इस बीच एक बड़ी खबर केएल राहुल (KL Rahul ) से जुड़ी सामने आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि लोकेश राहुल आइपीएल की नई टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
Ban vs Pak Test Series से पहले बांग्लादेश के इस स्टार बल्लेबाज ने लिया संन्यास
लखनऊ टीम की कप्तानी कर सकते हैं KL Rahul
IPL 2022 के सत्र में आठ नहीं, बल्कि दस टीमें मैदान पर उतरेंगी। लखनऊ और अहमदाबाद को आइपीएल की नई टीमों की मेजबानी मिली है और इन्हीं दो शहरों की टीमें आइपीएल के 15वें सीजन में खेलेंगी। इन्हीं में से एक टीम की कप्तानी केएल राहुल कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, केएल राहुल को लखनऊ की टीम की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि वे पंजाब किंग्स के साथ अपनी साझेदारी को समाप्त करने जा रहे हैं।
दो साल से कर रहे हैं PBKS की कप्तानी
पिछले कई सीजन से केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं। यहां तक कि पिछले दो सीजन में वे टीम के कप्तान भी रहे हैं, लेकिन टीम को प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं करवा पाए हैं। 11 करोड़ रुपए की राशि में पंजाब किंग्स ने उनको रिटेन किया था, लेकिन अब पंजाब किंग्स के साथ वे बने नहीं रहना चाहते। ऐसे में पंजाब किंग्स को अपने नए कप्तान की तलाश करनी होगी, जबकि लखनऊ की टीम के पास एक अनुभवी कप्तान होगा।
Junior Hockey World Cup : बेकार गई संजय की हैटि्क, फ्रांस ने भारत को 4-5 से हराया
दो नई टीमें चुनेगी अपने खिलाड़ी
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के पूल में जाने से पहले दो नई टीमों के पास खिलाड़ी चुनने का अवसर है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीम दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती है। इसी के तहत लखनऊ की टीम केएल राहुल को अपने साथ जोड़ेगी और उनको कप्तानी का मौका भी देगी। तीन साल के अंतराल के बाद मेगा आक्शन आयोजित होता है। ऐसे में केएल राहुल अगले तीन साल लखनऊ की टीम की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।