IND vs NZ Test Series: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी सीरीज से बाहर

0
248

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 नवंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है। टीम के धुरंधर खिलाड़ी केएल राहुल चोट लगने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ी पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में एक और सीनियर खिलाड़ी का टीम से बाहर होना कोच राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है। इससे पहले टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी।

IPL 2022: ब्रावो की IPL में वापसी पक्की लेकिन क्रिस गेल पर सस्पेंस बरकरार

केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल

भारतीय क्रिकेट कंट्ोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जयशाह ने यह जानकारी दी है कि केएल राहुल के बाएं पैर की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। इस वजह से वे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि राहुल को टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी आराम दिया गया था।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup की शुरुआत कल से, फ्रांस से होगा भारत का पहला मुकाबला 

शुभमन और मयंक कर सकते हैं पारी की शुरुआत 

केएल राहुल के बाहर होने के बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा। इससे पहले की टीम रणनीति के अनुसार शुभमन के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी। राहुल की गैरमौजूदगी में अब यह युवा बल्लेबाज बतौर ओपनर ही उतरेगा।

 बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी PV Sindhu 

श्रेयस अय्यर चार नंबर पर कर सकते हैं बैटिंग 

श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार में से राहुल द्रविड़ किस खिलाड़ी को नंबर-4 पर मौका देते हैं। यह देखने वाली बात होगी। अय्यर पहले से टेस्ट टीम में हैं, ऐसे में उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर खेलने का मौका मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here