साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Hardik Pandya को फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी

0
347
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) का टी-20विश्वकप में बेहद खऱाब प्रदर्शन रहा था, जिसके चलते उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। अब उनके साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चयन पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, Hardik Pandya पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म और खराब फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में हैं। अब टीम में उनको जगह तभी ही मिलेगी, जब वो फिटनेस टेस्ट पास कर लेंगे।

Ind vs NZ T20 सीरीज खत्म, अब टीम इंडिया का शुरू होगा नया मिशन

फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी

सूत्रों के अनासार , हार्दिक पर अब भी BCCI के कुछ अधिकारियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को भरोसा है, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल होने के लिए Hardik Pandya को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। सूत्रों के अनुसार, BCCI के अधिकारी ने कहा कि यदि  हार्दिक को टीम में वापसी करनी है तो उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पंड्या का चोट से उबरना आराम पर निर्भर करता है। उन्हें जल्द से जल्द NCA पहुंचना चाहिए जिसके बाद हम उनके साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने को लेकर फैसला लेंगे।

ATP Finals: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता खिताब

टेस्ट के लिए फिट नहीं पंड्या

बोर्ड के अधिकारी के अनुसार, हार्दिक को टेस्ट फॉर्मेट खेलने में समय लगेगा। हम जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप आने ही वाला है। यदि Hardik Pandya फिटनेस टेस्ट में पास हुए तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका दिया जाएगा। बता दें, हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 के इंग्लैंड दौरे पर खेला था।

India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, अंतिम मुकाबला 73 रन से जीता

विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने की सलाह

सूत्रों के अनुसार, हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर उनकी पहली पसंद है। भारतीय हेड कोच चाहते हैं कि, हार्दिक NCA में रिकवरी प्रोग्राम पूरा करें। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि, पंड्या को अगले महीने से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने की सलाह दे गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here