नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को अगले 10 साल के लिए व्यस्त कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। सबसे बड़े चर्चा बिंदुओं में से एक पाकिस्तान को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए मेजबान घोषित किया गया था। आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान एक प्रमुख चर्चा का विषय है और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर अपने विचार साझा किए हैं। ठाकुर ने कहा है कि ‘मेन इन ब्लू’ (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।
Ban vs Pak T20 Series : बांग्लादेश टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन की छुट्टी
इस निर्णय में गृह मंत्रालय की भी विशेष भूमिका होगी
बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से भारत और पाकिस्तान अब केवल आईसीसी आयोजनों में ही खेलते हैं। भारत को पिछली बार किसी भी सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किए हुए काफी समय हो गया हैय़ अनुराग ठाकुर ने बुधवार को मीडिया से कहा कि गृह मंत्रालय इस फैसले में शामिल होगा और काफी आंकलन के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।
South American World Cup: अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित
सुरक्षा का जायजा लेकर करेंगे निर्णय
खेल मंत्री ठाकुर ने कहा, ”समय आने पर देखेंगे कि क्या करना है. गृह मंत्रालय निर्णय लेने में शामिल होगा। हाल ही में कई देश सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से पीछे हट गए हैं। उस समय पर फिर से सुरक्षा का जायजा लेंगे और फैसला करेंगे।” गौरतलब है कि पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी, जब देश 2025 में आईसीसी की Champions Trophy की मेजबानी करेगा।
Commonwealth Championships का आगाज 3 दिसम्बर से, गीता फोगाट लेगी भाग
‘पाकिस्तान को UAE में मेजबानी करनी पड़ सकती है’
विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश कई इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है Champions Trophy का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हाल में पाकिस्तान के दौरे से हट गए थे और यह देखना होगा कि टीमें अंतत: देश की यात्रा के लिए तैयार होती हैं या नहीं। पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, ”पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है.”