IND vs NZ Test Series : क्या द्रविड बदल पाएंगे रहाणे की किस्मत

0
547
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया के नए चीफ कोच राहुल द्रविड की नई पारी शुरू होने जा रही है। द्रविड के लिए यह सीरीज इस मायने में अधिक अहम है कि इससे ठीक पहले भारत को टी20 वर्ल्ड कप से शर्मनाक तरीके से बाहर होना पड़ा। लेकिन द्रविड के अलावा एक दूसरे खिलाड़ी के लिए भी यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। वो खिलाड़ी है भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे। पिछले कुछ समय से रहाणे का बल्ला शांत है। ऐसे में अगर इस सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी में तीखापन नहीं दिखाई दिया तो रहाणे के टेस्ट करियर पर संकट आ सकता है।

Indonesia Masters: पीवी सिंधु की नजरें खिताब पर, ये दो स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हटे

इस लिहाज से अब यह देखना अहम होगा कि चीफ कोच राहुल द्रविड किस तरह से रहाणे की बल्लेबाजी को फिर से पटरी पर ला पाते हैं। द्रविड को टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किया जाता रहा है। हाल के समय में रहाणे का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। रहाणे ने पिछले 11 टेस्ट में 372 रन बनाए हैं जो यकीनन चौंकाने वाला है। 2020 से लेकर अबतक रहाणे ने सिर्फ एक शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं।

ATP Finals Tennis Tournament : मेदवेदेव ने हूबर्ट हरकास्ज को दी शिकस्त 

ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि द्रविड किस तरह से रहाणे की किस्मत बदल पाते हैं। रहाणे के लिए मुख्य समस्या यह है कि इस समय टीम इंडिया के पास हर फॉर्मेट में खेलने के लिए खिलाड़ियों की पूरी कतार मौजूद है। ऐस में अगर खराब फॉर्म के लिए रहाणे से टीम से बाहर गए तो वापसी मुश्किल होगा। रहाणे एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, इसमें किसी को शक नहीं है लेकिन अब उन्हें अपनी खराब फॉर्म से उबरना ही होगा। और IND vs NZ सीरीज उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकती है।

Junior Hockey World Cup: भारतीय महिला टीम की कमान संभालेंगी लालरेमसियामी

मेलबर्न टेस्ट में लगाया था यादगार शतक

नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कानपुर में खेले जाने वाले IND vs NZ सीरीज के पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच दिसंबर से खेला जाना है। रहाणे ने पिछले 15 टेस्ट मैचों में 24.76 के औसत से सिर्फ 644 रन बनाये है। पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न टेस्ट में यादगार शतकीय पारी खेलने के बाद वह उम्मीदों पर खरा उतरने में संघर्ष करते रहे है।

IPL : RCB के कप्तान बन सकते हैं डेविड वार्नर

नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा कुर्ला परिसर में सोमवार से शुरू हुए टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वॉयड के अभ्यास सत्र में सभी की नजरें रहाणे पर ही टिकी हुई थीं। रहाणे ने भी बल्लेबाजी का घंटों अभ्यास किया। हालांकि इस दौरान रहाणे का ज्यादा ध्यान रक्षात्मक खेल पर रहा। उन्होंने ऑफ स्पिनर जयंत यादव और मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की गेंदबाजी पर अभ्यास किया।

T20 World Cup 2021 में पैसों की बारिश, चैंपियन को मिले 12 करोड़, तो टीम इंडिया को मिले इतने रुपए

पुजारा, गिल और मयंक भी किया अभ्यास

IND vs NZ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम के उप कप्तान बने चेतेश्वर पुजारा ने भी यहां अभ्यास किया। गुरुवार तक चलने वाली इस शिविर की निगरानी अभय कुरुविला कर रहे है। रहाणे और पुजारा के अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने भी नेट में बारी-बारी से गेंदबाजों का सामना किया। अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की। भारतीय टीम के टेस्ट विशेषज्ञों ने सकारात्मक तरीके से अपना अभ्यास शुरू किया। जहां बल्लेबाजों ने दो घंटे से अधिक समय तक अभ्यास किया। इस दौरान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कुछ पदाधिकारी भी यहां मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here