T20 World Cup: ये पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का रिकॉर्ड

0
240

नई दिल्ली। T20 World Cup का समापन हो गया है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया भले ही लीग मैचों से ही बाहर हो गई हो। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का सबसे खास रिकॉर्ड अभी भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ही नाम है। इस साल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार के कारण वो विराट के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए।

ऑस्ट्रेलिया T20 World Cup का नया बॉस, न्यूजीलैंड को फाइनल में दी मात

दरअसल, यह रिकॉर्ड है एक T20 World Cup में सर्वाधिक रन बनाने का। यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। वर्ष 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने 6 मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए। वर्ष 2021 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 6 मैचों में 60.60 की औसत से कुल 303 रन बनाए। बाबर ने भी इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाती तो शायद बाबर विराट के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

T20 World Cup: ये रहा पिछले 6 फाइनल मैचों का रिकॉर्ड

T20 World Cup के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप तीन बल्लेबाज-

विराट कोहली- 319 रन, 2014

महेला जयवर्धने- 317 रन, 2009

बाबर आजम- 303 रन, 2021

IPL से कमाई पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, ITAT का BCCI के पक्ष में फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट ने बनाए 68 रन

टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा और उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 68 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल रहे जिन्होंने 5 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 194 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए और इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here