वनडे और टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ेंगे Virat Kohli !!

0
487
Advertisement

नई दिल्ली। अपनी परफॉर्मेंस के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजी और कप्तान विराट कोहली सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते है। सूत्रों की माने तो कुछ इस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं। टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भाग नहीं लेंगे। वे टी-20 सीरीज और फिर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे। इस सबके बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक अहम बयान दिया है। रवि शास्त्री का कहना है कि बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए विराट कोहली सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ सकते हैं।

Ind vs Pak क्रिकेट सीरीज को लेकर ICC ने दिया बड़ा अपडेट 

अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं कोहली 

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने Virat Kohli की कप्तानी पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम विराट की कप्तानी में पांच साल नंबर वन रही है। ऐसे में वह यदि खुद छोड़ना चाहें या मानसिक रूप से थककर कह दें कि वह सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहें तो ये हो सकता है। ऐसा आने वाले समय में हो भी सकता है।

T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हो गया ऐलान, भारत के नितिन मेनन भी शामिल

पहले भी कई खिलाड़ी छोड़ चुके हैं कप्तानी 

रवि शास्त्री कहा कि ऐसा तुरंत भले ही ना हो, लेकिन जल्द देखने को मिल सकता है। ऐसा ही वनडे क्रिकेट के साथ भी हो सकता है, जहां वो सिर्फ टेस्ट की कप्तानी और बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहेंगे। ये फैसला उनका दिमाग और शरीर करेगा। पहले भी कई खिलाड़ियों ने अपनी कप्तानी को अपने परफॉर्मेंस के लिए छोड़ा है।

T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हो गया ऐलान, भारत के नितिन मेनन भी शामिल

BCCI इस विषय पर कर चुका है चर्चा

गौरतलब है कि कि रवि शास्त्री का ये बयान इसलिए खास है क्योंकि Virat Kohli अब टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। अब रोहित शर्मा ही टी-20 में कप्तान हैं, वहीं, कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली के हाथ से वनडे की कप्तानी भी जा सकती है, BCCI इस विषय पर चर्चा कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here