Ind vs NZ : जानिए, मैच के दिन जयपुर में कैसा रहेगा मौसम, खिलाड़ियों को इस परेशानी से मिलेगी राहत

0
367

जयपुर। अभी चल रहे टी-20 विश्वकप के 44 मैचों में अधिकांश वही टीम जीती है, जिसने पहले गेंदबाजी की। विशेषज्ञों के अनुसार दुबई, अबूधाबी, शारजाह में सूरज ढलने के साथ ही नमी (आद्रता) का लेवल तेजी से बढ़ जाता है। इस वजह से मैदान और पिच दोनों जगह ओस बढ़ जाती है। राजस्थान में खिलाड़ियों को इससे परेशानी नहीं होगी। मौसम विभाग की माने तो जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। साथ ही नमी का लेवल भी 30 फीसदी के आसपास रहने से ओस का संकट नहीं रहेगा।

साल 2022 में Indian women’s cricket team न्यूजीलैंड का करेगी दौरा

मैच के अनुकूल रहेगा मौसम 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को IND vs NZ के बीच टी-20 मैच होना है। मौसम विभाग की माने तो 17 नवंबर को जयपुर का मौसम मैच के लिहाज से अनुकूल रहेगा। पूरे दिन धूप खिलेगी और आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा सूरज अस्त होने के बाद तापमान भी गिरकर 15 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम शुष्क रहने के कारण वातावरण में आर्द्रता का लेवल भी 30 फीसदी के आसपास रह सकता है। इस कारण उस दिन सुबह-शाम कोहरा पड़ने या धुंध जैसी स्थिति भी बहुत कम रहने की उम्मीद है।

FIFA World Cup 2022: विश्व कप में क्वालीफाई करने वाली दक्षिण अमेरिका की पहली टीम बनी ब्राजील

ओस से गेंदबाजों को आती है परेशानी 

विशेषज्ञों के अनुसरा, वर्तमान में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में अधिकांश मैच वही टीम जीती है, जिसने मैच में पहले गेंदबाजी की। इसका मुख्य कारण मैदान और पिच दोनों जगह ओस है। दुबई, शारजाह, अबूधाबी में रात में आर्द्रता का लेवल 50 फीसदी से भी कम हो जाता है। समुद्र के पास बसे होने के कारण इन शहरों में नमी का लेवल ज्यादा होता है। पिच और मैदान पर ओस पड़ने से स्पिनर और फास्ट बॉलर के लिए ग्रिप करना मुश्किल होता है। इससे बॉल को स्विंग नहीं करा पाते। इसके अलावा मैदान पर ओस होने से फील्डिंग करने में भी थोड़ी समस्या आती है। यही कारण रहा कि अधिकांश मैच में जिस टीम ने भी टॉस जीता है, उसने मैच में पहले बॉलिंग ही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here