USA vs CAN: रोमांच की सारी हदें पार, गजब तरीके मैच हुआ टाई 

0
344

नई दिल्ली। अमेरिका और कनाडा (USA vs CAN) के बीच खेले गए टी-20 मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। इस मैच में अंतिम गेंद तक कनाडा की जीत तय लग रही थी और आखिरी गेंद फेकने के बाद कनाडा के खिलाड़ियों ने जश्न भी मनाया, लेकिन मैच टाई हो गया। अमेरिका ने सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया। अमेरिका ने रस्टी थेरोन की बदौलत यह मैच टाई कराया, लेकिन विशेष बात यह थी कि उन्होंने मैच की आखिरी गेंद खेली ही नहीं। इसके बावजूद वो अमेरिका के जीत के हीरो रहे।

IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा या अजिंक्य रहाणे 

इस रोमांचक तरीक से टाई हुआ मैच

टी-20 वर्ल्डकप में अमेरिका के रिजन से क्वालीफाई करने के लिए USA vs CAN टीम के बीच मैच चल रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 142 रन बनाए।143 रनों का पीछा करने उतरी अमेरिका ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी। गेंदबाज जतिंदरपाल मथरू ने धीमी गेंद की और अमेरिकी बल्लेबाज अली खान गेंद के साथ बल्ले का संपर्क नहीं कर सके। इधर दूसरे धोर पर खड़े रस्टी थेरोन ने बाई का रन भागना शुरू कर दिया और विकेट कीपर से पहले क्रीज पर पहुंच गए। कीपर ने गेंद विकेट पर मारी और अपनी जीत का जश्न मनाने लगे। उनके साथ कनाडा के बाकी खिलाड़ी भी जीत की खुशी मना रहे थे। इधर रस्टी थेरोन ने दूसरा रन भी भाग लिया और अपने साथी अली खान को भी आवाज लगाकर दूसरा रन पूरा कर लिया।

Pak vs Aus के बीच सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के ये दो धुरंधऱ खिलाड़ी बीमार

रस्टी थेरोन रहे मैच की जीत के हीरो

जब तक कनाडा के खिलाड़ी कुछ समझ पाते अमेरिका ने दो रन भागकर मैच टाई करा लिया था। इसके बाद काफी हंगामा हुआ, लेकिन अंपायरों ने बल्लेबाजों को सही ठहराया और कनाडा को सुपर ओवर खेलना पड़ा। अमेरिका ने सुपरओवर जीतकर मैच अपने नाम किया। यह मैच रस्टी थेरोन की सूझबूझ और समझदारी की वजह से ही अमेरिका के पक्ष में गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here