T20 World Cup 2021: नामिबिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

0
278
Advertisement

दुबई। T20 World Cup 2021: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। ग्रुप 2 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने नामिबिया को 45 रनों से शिकस्त देकर अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की। यह पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत रही। ग्रुप 1 से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। 190 रनों के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी नामिबिया की टीम 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी।

T20 World Cup : 12 साल बाद न्यूजीलैंड-स्कॉटलैंड में आज होगी टक्कर, केन विलियमसन के खेलने पर संशय

बाबर आजम (70) और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए। नामीबिया के लिए डेविड विसे और रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 1-1 विकेट लिया। पाकिस्तान की UAE के मैदानों पर ये लगातार 15वीं जीत रही। नाबाद 79 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाबर आजम (70) बतौर कप्तान ये उनका T-20I में 14वां 50+ स्कोर रहा।बाबर-रिजवान ने 5वीं बार T-20I में शतकीय साझेदारी निभाई, जो इस फॉर्मेट में किसी भी जोड़ी द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड है। PAK की टीम 5वीं बार T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंची।

 T20 WC SA vs Ban LIVE : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से दी शिकस्त

फिर चली PAK की ओपनिंग जोड़ी

पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बड़ी भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 86 गेंदों पर 114 रनों की पार्टनरशिप निभाई। बाबर ने मौजूदा टूर्नामेंट में तीसरी और रिजवान ने दूसरी बार 50+ का स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।

World Boxing Championship में कीर्तिमान स्थापित करने से महज एक जीत दूर शिव थापा

T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मो. रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मो. हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शाबाद खान, हसन अली, शाहिन अफरीदी, हैरिस राउफ।

T20 World Cup 2021: नामिबिया की प्लेइंग इलेवन

स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जैन निकोल लोटी इटन, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेजे स्मिट, जैन फ्रीलिंक, रुबेन ट्रंपलमैन और बेरनार्ड स्कोल्ट्जा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here