T20 World Cup 2021: टॉस हारने का रिकॉर्ड बना रहे Virat Kohli, टीम का बेडागर्क

0
650

नई दिल्ली। Virat Kohli: यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टॉस अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। टॉस जीतने वाली टीमें लगातार मैच भी जीत रही हैं। इस मामले में भारत को भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है। कप्तान विराट कोहली लगातार टॉस हार रहे हैं और मैच भी। अगर इस पूरे साल के दौरान खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो कोहली टॉस हारने का निया रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। कोहली ने आखिरी बार टॉस 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 मुकाबले में जीता था। वह मैच टीम इंडिया सात विकेट से जीती थी। इसके बाद से कोहली लगातार टॉस हार रहे हैं।

T20 World Cup 2021: ऐसे पहुंच सकती है टीम इंडिया सेमीफाइनल में

इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli सीरीज के आखिरी तीन टी-20, फिर तीन वनडे की सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन टास हारे। वर्तमान विश्व कप में वह पहले दोनों लीग मैचों में टास हार चुके हैं।

इस साल टी20 में रिकॉर्ड बेहद खराब

इस साल Virat Kohli का टी20 मैचों के टॉस के मामले में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। वर्ष 2021 में ये लगातार पांचवां मौका था जब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में टॉस हारा। इससे पहले उन्होंने साल 2017-18 के दौरान लगातार 8 बार टॉस हारे थे, तो वहीं साल 2014 में वो चार बार ऐसा कर चुके थे। साल 2020 में भी टी20 इंटरनेशनल मैच में भी उन्होंने लगातार 4 बार टॉस हारा था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल मैचों में टॉस हारने का रिकार्ड एम एस धौनी के नाम पर है और उन्होंने साल 2014-16 के दौरान 11 बार टास हारा था।

IND vs NZ 2021: न्यूजीलैंड से हारा भारत, शर्मनाक बल्लेबाजी ने डुबोई नैया

टॉस् गंवाने वाले भारतीय कप्तान-

11 – महेंद्र सिंह धोनी (2014-16)

8 – विराट कोहली (2017-18)

5’ – विराट कोहली (2021)

4 – विराट कोहली (2017)

4 – विराट कोहली (2020)

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हराया

न्यूजीलैंड के खिलाफ टास गंवाना पड़ा महंगा

Virat Kohli ने T20 World Cup 2021 के पहले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टास गंवाया था और टीम को हार मिली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने फिर से टास गंवाया और कीवी टीम के गेंदबाजों ने बाकी का काम कर दिया। भारतीय बल्लेबाज कीवी टीम के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गए और 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here