ये हैं T20 World Cup में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

0
332

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के वार्मअप मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल कर अपनी इरादे साफ कर दिए हैं। इस बार जसपीत बुमराह भारतीय आक्रमण की अगुवाई करेंगे। लेकिन युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है, जो भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज हैं। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप में अब तक भारत के सबसे सफल गेंदबाज कौन-कौन से हैं।

T20 World Cup: साफ हुई सुपर-12 की तस्वीर, ये टीमें होंगी आमने-सामने, देखें पूरा शिड्यूल

T20 World Cup में सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया ने T20 World Cup 2021 के वार्म-अप मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक के बाद एक शानदार जीत के साथ शुरुआत की। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए BCCI की 15 सदस्यीय टीम ने अपने पैर जमा लिए हैं। अनुभवी स्पिन रविचंद्रन अश्विन को टी20 विश्व कप का कॉल मिला है, लेकिन युवा साथी युजवेंद्र चहल ने सूची में जगह नहीं बनाई है। भले ही चहल टी20 प्रारूप में देश के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन IPL में अच्छे परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अपने रिकॉर्ड विकेट लेने वाले गेंदबाज के बिना उतरी है। कप्तान विराट कोहली के पास अभी भी शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है।

T20 World cup: आयरलैंड पर जीत के साथ नामीबिया पहुंचा भारत के ग्रुप में

दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह

हरभजन सिंह T20 World Cup में टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 41 वर्षीय खिलाड़ी ने 2007 से 2012 तक टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और टी20 विश्व कप में 16 विकेट चटकाए हैं। वह भारत की 2007 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और मेगा टी20 इवेंट में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक मेडन ओवर (4) गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी रखते हैं।

T20 World Cup: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर दर्ज की बड़ी जीत, सुपर 12 में एंट्री

14 विकेटों के साथ इरफान पठान तीसरे नंबर पर 

पूर्व तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इरफान पठान ने T20 World Cup में 15 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। वह भी 2007 में विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2007 और 2012 के बीच टीम इंडिया के लिए टी 20 विश्व कप में भाग लिया है।

आशीष नेहरा हैं चौथे नंबर पर, 15 विकेट लिए

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 2009 से 2016 तक T20 World Cup में देश का प्रतिनिधित्व किया। भले ही वह अपने इंटरनेशनल करियर के अंतिम चरण में टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल विशेषज्ञ बने। नेहरा ने 6.89 की इकोनॉमी के साथ 17.93 के औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं।

आरपी सिंह और रविंद्र पांचवें स्थान पर 

रुद्र प्रताप सिंह 2007 में T20 World Cup का उद्घाटन संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम के लिए नौ मैचों में 14 विकेट लिए हैं। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप चरण में टीम इंडिया के लिए संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 32 वर्षीय खिलाड़ी आरपी सिंह के साथ बराबरी पर हैं और अब तक 17 मैचों में उनके नाम 14 विकेट हैं।

12 विकेटों के साथ जहीर छठे स्थान पर 

पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20इंटरनेशनल में पदार्पण किया था, लेकिन T20 World Cup में टीम इंडिया के लिए केवल 12 मैच खेले हैं और 12 ही विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here