T20 World Cup 2021: धमाकेदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंचा स्कॉटलैंड

0
391
T20 World Cup 2021 Scotland enter Super 12, beats Oman latest sports news in hindi
Advertisement

मस्कट। T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बना ली है। स्कॉटलैंड सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के साथ ग्रुप-2 में होगा। टीम ने यह उपलब्धि T20 World Cup 2021 क्वालिफायर ग्रुप-बी में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में ओमान को 8 विकेट से हराकर हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम स्काटलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के आगे 122 रन पर आलआउट हो गई थी। इसके बाद 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना स्कॉटलैंड ने शान से अगले दौर में जगह बनाई।

ओमान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे स्काटलैंड के लिए कप्तान काइले कोएजर ने 41 रन की पारी खेली। दूसरे ओपनर जार्ज मुनसे ने 19 गेंद पर 20 रन की पारी खेली। मैथ्यू क्रास ने 26 और रिचि बेरिंग्टन ने नाबाद 31 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया।

इसी के साथ उन्होंने T20 World Cup सुपर-12 राउंड में भारत के ग्रुप-2 में क्वालीफाई किया है। इस ग्रुप में स्कॉटलैंड का सामना भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। अभी एक और टीम का इस ग्रुप में क्वालीफाई करना बाकी है।

T20 में पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का शानदार रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने भी किया क्वालिफाई

वहीं, बांग्लादेश की टीम स्कॉटलैंड के बाद ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही। बांग्लादेश ने गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी को हराया था। इस जीत का उन्हें फायदा हुआ और ओमान से ऊपर रहते हुए सुपर-12 के लिए क्वालीफाई किया। बांग्लादेश की टीम सुपर-12 राउंड के लिए ग्रुप-1 में क्वालीफाई किया है।

इसमें बांग्लादेश के अलावा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड है। यानी उनका सामना एशिया से बाहर की टीमों से ही होगा। इस ग्रुप में भी एक टीम का क्वालीफाई करना बाकी है।

T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने बचाई लाज, पीएनजी को हरा सुपर-12 में पहुंचा

भारत के ग्रुप में आ सकता है आयरलैंड

T20 World Cup 2021 सुपर-12 में दोनों ग्रुप की आखिरी दो टीमें कौन सी होंगी इसका फैसला शुक्रवार को हो जाएगा। लगातार दो मैच जीत चुकी श्रीलंका की टीम का सामना नीदरलैंड से और आयरलैंड का सामना नामीबिया से होगा। आयरलैंड-नामीबिया मैच दोपहर 3ः30 से और श्रीलंका-नीदरलैंड मैच शाम 7ः30 से खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह पहले स्थान पर रहते हुए ग्रुप-1 के लिए क्वालिफाई करेगी। आयरलैंड के पास दूसरा स्थान हासिल करने का मौका है। उसे भी नामीबिया पर जीत की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here