फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की IPL में हो सकती है एंट्री, IPL टीमें खरीदने में दिखाई रुचि

0
562
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। यही वजह हो सकती है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 सितंबर को सूचना दी कि वह IPL टीमों के लिए निविदा प्रक्रिया के लिए तारीख बढ़ा रहा है। IPL 2022 में दो नई टीमें जुड़ेंगी जिससे कुल टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।

Smriti Mandhana सहित इन भारतीय खिलाड़ियों के डांस का वीडियो हुआ वायरल

मैनचैस्टर यूनाइटेड की टीम खरीदने दिलचस्पी 

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने IPL में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। सूत्र पुष्टि करते हुए कहा, हां यह सही है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड आईपीएल टीम खरीदने का इच्छुक है, यही एक वजह हो सकती है कि बीसीसीआई ने टेंडर खरीदने की तारीख आगे बढ़ाई है। सूत्र ने कहा कि आईपीएल केवल भारत तक सीमित नहीं है यह विदेशों में भी पांव पसार रहा है।

Sam Harrison ने किया कमाल, रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े आठ छक्के

अगस्त में जारी हुई थी टेंडर फीस

IPL की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त को नॉन-रिफंडेबल टेंडर फीस के भुगतान पर उपलब्ध इनविटेशन टू टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किया गया था। 2022 IPL टीम खरीदने की इच्छुक पार्टियों ने BCCI से टेंडर खरीदने की तरीख बढ़ाने का अनुरोध किया था। 10 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था कि आईपीएल टीम खरीदने में शामिल इच्छुक पार्टियों ने बोर्ड से टेंडर खरीदने की तारीख बढ़ाने के लिए कहा था।

Champions League: रोनाल्‍डो ने मुश्किल मैच में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को दिलाई जीत

टीम खरीदने के लिए ये प्रक्रिया अपनानी होगी 

गवर्निंग काउंसिल के अनुसार आईटीटी के लिए इच्छुक पार्टियों को 10 लाख रुपये नॉन रिफंडेबल टेंडर फीस के तौर पर और उस पर लगने वाला टैक्स जमा करना होगा। इनविटेशन डॉक्यूमेंट में दी गई अन्य सभी शर्तें भी लागू होंगी। इच्छुक पार्टियों को आईटीटी खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी ittipl2021@bcci.tv पर ईमेल करने पर मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here