T20 World Cup 2021: PNG को 17 रनों से हरा क्वालिफायर में टॉप पर स्कॉटलैंड

0
757
t20 world cup 2021 scotland top qualifiers after beating png by 17 runs
Advertisement

नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 के अपने दूसरे क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड ने पॉपुआ न्यू गिनी (PNG) को 17 रनों से मात दे दी। स्कॉटलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड ग्रुप-बी में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है और इसके मुख्य ड्रा में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई हैं।

स्कॉटलैंड ने अल अमीरात में खेले गए T20 World Cup 2021 क्वालिफायर मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 17 रनों से मात दे दी। इस जीत से उसे पूरे 2 अंक हांसिल हुए और वह ग्रुप-बी में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, पीएनजी टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मैच में रिची बेरिंग्टन की 70 रनों की शानदार पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में तमाम कोशिशों के बावजूद पीएनजी की टीम 148 रन ही बना सकी।

T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ ये हो सकती है Pakistan की प्लेइंग इलेवन

बेरिंग्टन ने संभाली स्कॉटलैंड की पारी

पीएनजी के खिलाफ रिची बेरिंग्टन ने शानदार प्रदर्शन किया और 49 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने मैथ्यू क्रॉस (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की और स्कॉटलैंड के चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव रखी। क्रॉस ने 36 गेंद का सामना करते हुए 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े। पीएनजी की ओर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज काबुआ मोरिया ने 31 रन देकर 4, जबकि पेसर चाड सोपर ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

T20 World Cup: सुपर 12 में जगह बनाने के लिए कल उतरेंगे श्रीलंका और आयरलैंड

पीएनजी की शुरूआत खराब

जवाब में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएनजी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पीएनजी के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पीएनजी की आधी टीम महज 35 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसी स्थिति में नॉरमैन वनुआ ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों की पारी खेली और पीएनजी को सहारा दिया। वनुआ ने किपलिन डोरिगा (18) के साथ 7वें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी भी की। हालांकि ये प्रयास नाकाफी ही साबित हुए। स्कॉटलैंड के लिए जोश डेवी ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here