Team India: BCCI ने मांगे बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग और हेड कोच के आवेदन

0
444
Team India BCCI invites applications for batting, bowling, fielding and head coach latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। BCCI ने टीम इंडिया (पुरुष टीम) के हेड कोच, बैटिंग कोच, बालिंग कोच व फील्डिंग कोच के पद लिए आवेदन की मांग की है। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के लिए भी हेड स्पोर्ट्स साइंड/मेडिसिन पद के लिए भी आवेदन मांगा गया है। इस समय टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री हैं जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हो जाएगा तो वहीं उनके साथ-साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और बालिंग कोच भरत अरुण का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है। इन पांच पोस्ट के लिए बोर्ड ने फिलहाल आवेदन मांगे हैं।

प्रमुख कोच के लिए 26 अक्तूबर 2021 शाम पांच बजे तक आवेदन का समय रखा गया है। इनके अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन की तारीख तीन नवंबर तक रखी गई है। मुख्य कोच के लिए मंगाए गए नौकरी के विवरण के अनुसार कार्यकाल दो साल का होगा जबकि उम्मीदवार के पास कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास BCCI के तीसरे लेवल का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।

T20 World Cup: आज ये दो मुकाबले, ये 3 टीमें हैं खिताब की प्रबल दावेदार

यहां कर सकते हैं आवेदन

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक का है और इसके लिए आवेदन headcoach@bcci.tv पर किया जा सकता है तो वहीं बालिंग कोच के लिए आवेदक अपना आवेदन 3 नवंबर 2021 शाम पांच बजे तक bowlingcoach@bcci.tv पर भेज सकते हैं। बैटिंग कोच के लिए भी 3 नवंबर 2021 शाम पांच बजे तक battingcoach@bcci.tv पर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा फील्डिंग कोच के लिए भी इसी तारीफ तक fieldingcoach@bcci.tv पर आवेदन भेजा जा सकता है। वहीं एनसीए में खाली पोस्ट के लिए आवेदन 3 नवंबर तक sportsscienceandmedicine@bcci.tv पर भेजा जा सकता है।

SAFF Football: भारत आठवीं बार बना चैंपियन, छेत्री ने की मेसी की बराबरी

मुख्‍य कोच बनने के लिए राजी हैं द्रविड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोच बनने के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।  द्रविड़ का करार पहले 2023 तक के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर सहमत हो गए हैं। दरअसल BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ से मुलाकात करके भारतीय टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए हैं।  द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद बतौर हेड कोच टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।  यानी बतौर हेड कोच आधिकारिक तौर पर द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा। द्रविड़ को हेड कोच बनाने के अलावा उनके भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here