IPL 2021 में Rituraj Gaikwad ने बल्ले से किया कमाल, ऑरेंज कैप जीतकर मचाया धमाल

0
585
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad ) के लिए शानदार रहा। उन्होंने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए खूब रन बरसाए।हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए 27 गेंदों पर एक छक्का और तीन चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने इस सीजन का ऑरेंज कैप जीत ली। वो IPLलीग में सबसे कम उम्र में आरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने और उन्होंने 24 साल 257 दिन की उम्र में ये कमाल किया।

Team India को मिला हेडकोच, इतने साल का हुआ करार

Rituraj Gaikwad ने IPL में जीती ऑरेंज कैप

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ फाइनल मैच में Rituraj Gaikwad ने खेली अपनी पारी के दम पर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता अर्जित की। इसके बाद फाइनल मैच में 86 रन की पारी खेलकर डुप्लेसिस रितुराज के काफी करीब आ गए और 16 मैचों में 633 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। वहीं इस बार केएल राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए और तीसरे स्थान पर रहे। रितुराज ने इस सीजन के 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा। उन्होंने इस सीजन में 64 चौके व 23 छक्के लगाए।

Saff Football : भारत और नेपाल के बीच खिताबी टक्कर आज

IPL 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रितुराज गायकवाड़ 635 रन बनाकर पहले स्थान पर रहे और वे ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे। फाफ डुप्लेसिस 633 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद तीसरे स्थान पर केएल राहुल रहे। उन्होंने 626 रन बनाए। शिखर धवन 587 रनों के साथ चौथे और ग्लेन मैक्सवेल 513 रनों के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here