IPL 2021 : BCCI ने दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार, जानिए वजह

0
826
Advertisement

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर BCCI ने फटकार लगाई गई है। BCCI ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि दिनेश कार्तिक ने आइपीएल के नियमों का उल्लंघन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ अपनी टीम के क्वालीफायर 2 के दौरान आइपीएल के कोड आफ कंडक्ट को तोड़ने का दोषी पाया गया था।

SAFF Football Championship: भारत 12वीं बार फाइनल में, छेत्री ने किए दो गोल 

दिनेश कार्तिक ने स्वीकार की गलती 

BCCI और IPL की और से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा है कि, “कार्तिक ने आइपीएल की आचार संहिता के स्तर 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी को स्वीकार कर लिया। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।” BCCI की और से फिलहाल तो दिनेश कार्तिक को सिर्फ फटकार लगी है, लेकिन भविष्य में उनकी ये गलतियां उन पर भारी पड़ सकती हैं। यहां तक कि एक मैच का बैन भी लग सकता है, लेकिन स्पष्ट तौर पर ये नहीं बताया गया है कि कार्तिक की गलती क्या थी।

IPL: नई टीम खरीदने की होड़ में ये व्यावसायिक घराने आगे, BCCI को होगी 7 हजार करोड़ की कमाई

कार्तिक को स्टंप हटाते हुए देखा गया

IPL के आचार संहिता के उल्लंघन की सटीक प्रकृति आइपीएल द्वारा निर्दिष्ट नहीं की गई थी, लेकिन कार्तिक को बुधवार को हाई-वोल्टेज गेम के दौरान आउट होने के बाद निराशा से स्टंप को हटाते हुए देखा गया था। शायद यही वो कारण है, जिसकी वजह से कार्तिक को BCCI की और से फटकार लगाई गई है। इससे पहले बुधवार को केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज पर कोलकाता ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राहुल त्रिपाठी ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा था, जिसके कारण उनको प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here