DC Vs KKR Qualifier 2: राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर दिलाई KKR को रोमांचक जीत

0
359
DC Vs KKR Qualifier 2 Live update score head to head delhi capitals vs kolkata knight riders
Advertisement

शारजाह। DC Vs KKR Qualifier 2: कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में KKR ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था लेकिन टीम सिर्फ 135/5 का स्कोर ही बना सकी। 136 रनों का टारगेट को कोलकाता ने 19.5 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। हार के साथ ही ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने का सपना बस सपना ही बनकर रह गया जबकि KKR तीसरी बार फाइनल में एंट्री करने में सफल रही।

सांसे रोक देने वाला रहा आखिरी ओवर
एक समय KKR को आसान जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन दिल्ली ने जोरदार वापसी की सात रनों के अंदर KKR के छह विकेट चटकाए। दिनेश कार्तिक, कप्तान ओएन मोर्गन औरशाकिब अल हसन (0) पर आउट हुए। अंतिम ओवर में कोलकाता को 7 रनों की जरूरत थी और गेंदबाजी की जिम्मेदारी आर अश्विन के पास थी।

पहली गेंद – राहुल त्रिपाठी ने सिंगल लिया। अब KKR को 5 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी।

दूसरी गेंद – शाकिब अल हसन कोई रन नहीं बना सके। अब KKR को 4 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी।

तीसरी गेंद – अश्विन ने शाकिब को LBW आउट कर दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। अब KKR को 3 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी।

चौथी गेंद – अश्विन ने सुनील नरेन (0) को आउट किया। अब KKR को 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे।

पांचवीं गेंद – आर अश्विन हैट्रिक पर थे, लेकिन स्ट्राइक पर वापस लौटे राहुल त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाते हुए KKR को विजयी बनाया।

IPL 2021 के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल दिख रहे पिच पर दिल्ली के बल्लेबाज रनों के लिए तरसते ही रहे। शुरूआती झटके के बाद शिखर धवन और स्टोइनिस ने टिक कर बल्लेबाजी तो की लेकिन तेजी से रन नहीं बना सके। यही कारण रहा कि बाद में तेजी से रन बनाने के चक्कर में बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते रहे।

कोलकाता का कप्तान इयोन मोर्गन ने DC Vs KKR Qualifier 2 में टास जीतकर दिल्ली के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आज के मैच में दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया है। कोलकाता की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी।

पृथ्वी शा और शिखर धवन ने कोलकाता के खिलाफ संभालकर पारी का आगाज किया। दोनो ने टीम के स्कोर तक 32 रन तक पहुंचाया। पारी का पांचवां ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी को 18 रन के स्कोर पर lbw कर टीम को पहली सफलता दिलाई। मार्कस स्टोइनिस (18) शिवम मावी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। 15वें ओवर में दिल्ली को बड़ा झटका शिखर धवन के आउट होने से लगा। धवन को वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर शाकिल अल हसन ने लपका। धवन ने 39 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली।

Vinoo Mankad Trophy 2021: आंध्र को हरा सेमीफाइनल में पहुंची Rajasthan

स्टोइनिस की वापसी-रसेल फिर बाहर

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी देखने को मिली है। फेज-2 में दिल्ली के लिए पहले ही मैच में गेंदबाजी के दौरान स्टोइनिस के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिसके चलते उनको 6 मैचों से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन आज उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल खराब फिटनेस के चलते आज भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। ये लगातार छठा मुकाबला है जब रसेल प्लेइंग इलेवन में एंट्री नहीं बना सके। उनके स्थान पर शाकिब अल हसन को टीम में मौका दिया गया।

DC Vs KKR Qualifier 2: दोनों टीमें

DC– पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोर्त्या

KKR– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here