T20 World Cup: ये 6 खिलाड़ी आज टीम इंडिया के बायो-बबल में करेंगे प्रवेश

0
1007
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी आज दुबई में टीम इंडिया के बायो बबल में एंट्री करेंगे। विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मुंबई के 6 खिलाड़ी हैं। इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और जसप्रीत शामिल हैं। हालांकि, सभी की नजरे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर ही होंगी, क्योंकि उनकी फिटनेस ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ाई हुई है। भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस मैच से पहले हार्दिक की फिटनेस का आंकलन करना चाहेगा।

World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश

हार्दिक पर सबकी नजरें 

भारतीय टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्र ने पुष्टि की है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मंगलवार को Th8 पाम होटल में एंट्री में करेंगे। “रोहित और अन्य खिलाड़ी आज टीम इंडिया के बायो-बबल में प्रवेश करेंगे। सबका फोकस इसी बात पर रहेगा कि हार्दिक कैसे आगे बढ़ेंगे. क्योंकि वो T20 World Cup 2021 में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. इसलिए उन पर नजर रहेगी। ”

World Wrestling championships: श्रीलंका टीम को छोड़ भागा मैनेजर, अब पुलिस कर रही तलाश

हार्दिक की फिटनेस ने बढ़ाई परेशानी 

टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्र ने कहा कि, यह फैसला टीम मैनेजमेंट को ही लेना है और एमएस धोनी के बतौर मेंटॉर टीम से जुड़ने के बाद आपको पता है कि टीम के लिए जो सबसे सही होगा, वही फैसला लिया जाएगा। लेकिन, आपको यह याद रखना होगा कि भारतीय मीडिल ऑर्डर के पास बड़े मुकाबलों को खेलने का अनुभव नहीं है। खासकर जब भारत-पाकिस्तान जैसे हाई वोल्टेज मुकाबलों की बात आती है।

ICC Player of The Month बने संदीप और हीथर नाइट

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का अच्छा रिकॉर्ड

बता दें कि हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 43 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा 2019 के वनडे विश्व कप में भी इस ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के खिलाफ 19 गेंद में 26 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए थे।

T20 World Cup 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से 

T20 World Cup 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच ग्रुप-बी के राउंड 1 के मुकाबले से होगी। इस दिन शाम को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच भी एक मैच होगा। वहीं, सुपर-12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here