IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाया ये रिकॉर्ड

0
581
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) में ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दमदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट हरा दिया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमें समय-समय पर जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थीं, लेकिन आखिर में बाजी धोनी की टीम ने मारी। चेन्नई के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज ने अपनी जोरदार फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और अर्धशतक मारा। उन्हें इस शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने इस मामले में एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज

ऋतुराज ने IPL 2021 में सर्वाधिक ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीते 

ऋतुराज गायकवाड़ के नाम अब IPL 2021 में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स (PBKS) केएल राहुल और मुंबई इंडियंस (MI) के कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन सभी खिलाड़ियों ने अब तक संयुक्त रूप से सर्वाधिक तीन-तीन बार यह खिताब जीता था, लेकिन अब ऋतुराज सबसे आगे निकल गए हैं। ऋतुराज को इस सूची में थोड़ा और आगे निकलने का मौका मिलेगा, क्योंकि टीम फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका सामना दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम से 15 अक्टूबर को होगा।

SAFF Football Championship में Sunil Chhetri ने की पेले के रिकॉर्ड की बराबरी

ऋतुराज को मिला उथप्पा का साथ 

ऋतुराज कोृ IPL 2021 के इस मैच में अनुभवी सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने बल्ले से 44 गेंदों पर 63 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने फाफ डु प्लेसी के रूप में पहला विकेट पहले ही ओवर में गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए 77 गेंद में 110 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 70 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। गायकवाड़ का विकेट 149 के स्कोर पर गिरा। गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे धोनी ने आने के साथ आवेश खान की गेंद पर छक्का मारा। धोनी ने पारी के आखिरी ओवर में टॉम करन की गेंद पर लगातार तीन चौके बटोरते हुए चेन्नई को फाइनल का टिकट दिला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here