IPL 2021: पंजाब ने चेन्नई को दी मात, CSK की लगातार तीसरी हार

0
621
Advertisement

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 135 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 13 ओवर में हासिल कर लिया। केएल राहुल ने महज 42 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए। पंजाब के कप्तान ने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार तीसरी हार झेली है। वहीं पंजाब ने 14 मैचों में 6 जीत हासिल की है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स को 135 रनों का लक्ष्य दिया। डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रनों तक नहीं पहुंच पाया। जडेजा ने नाबाद 15 रन बनाए। धोनी 12 रन बनाकर आउट हुए।

शार्दूल ने झटके दो विकेट 

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने चार ओवरों में 46 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को शार्दूल ठाकुर ने मयंक (12) को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में उन्होंने सरफराज खान (0) को आउट कर चेन्नई को दोहरी सफलता दिलाई। शाहरुख खान 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट किया।

फाफ ने खेली आतिशी पारी 

पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को 134 रन पर रोक दिया। चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल है। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।

अर्शदीप और क्रिस जोडन को मिले 2-2 विकेट

मैच में चेन्नई को पहला झटका अर्शदीप सिंह ने ऋतुराज गायकवाड़ (12) को आउट कर पहुंचाया। स्क्वायर लेग पर शाहरुख खान ने उनका जोरदार कैच पकड़ा। अर्शदीप ने अगले ही ओवर में मोइन अली (0) को आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई। क्रिस जॉर्डन ने भी अपने पहले दो ओवरों में उथप्पा (2) और रायडू (4) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा। इसके बाद रवि बिश्नोई ने एमएस धोनी को (12) पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद फाफ को मोहम्मद शमी ने 76 रन पर आउट किया।

T20 World Cup 2021 के बाद कोच Nick Webb छोड़ेंगे टीम इंडिया

पंजाब में एक बदलाव,  CSK में कोई चेंज नहीं 

CSK ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि पंजाब की टीम में एक बदलाव किया गया है। निकोलस पूरन की जगह क्रिस जॉर्डन को मौका मिला है।

ISSF Junior World Championship में मनु ने जीता चौथा गोल्ड

प्लेऑफ से बाहर है पंजाब

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई (CSK) प्ले-ऑफ में पहुंच गई है, लेकिन उनको अपने पिछले दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अभी चेन्नई के 13 मैच में 18 अंक हैं। वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (PBKS) प्ले-ऑफ से लगभग बाहर है। पंजाब के 13 मैच में 10 अंक हैं। आइपीएल में दोनों टीमें अभी तक 24 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 15 तो पंजाब ने 9 मुकाबले जीते हैं।

IPL 2021: एबी डीविलियर्स ने बनाया ये रिकॉर्ड

फॉर्म हासिल करना चाहेंगे धोनी-रैना

IPL 2021 में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। रैना ने इस सीजन में 12 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 160 रन निकले हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। वहीं, धोनी ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 84 रन निकले हैं। प्ले-ऑफ से पहले दोनों खिलाड़ी अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करना चाहेंगे

CSK की टीम

 ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

पंजाब की टीम 

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडेन मारक्रम, सरफराज ख़ान, शाहरुख ख़ान, मोइजेज हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here