IPL 2021: कोलकाता और राजस्थान में टक्कर आज, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
514

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में आज यानी गुरुवार को डबल हेडर मुकाबले खेल जाएंगे। दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे आज का मैच हर हाल में जीतना होगा। जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास इस मैच में खोने के लिए कुछ नहीं है। वो प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है। ऐसे दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।

IPL 2021: सैम कुर्रन की जगह CSK ने इस ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 

KKR की टीम में बदलाव की संभावना कम 

IPL 2021 में KKR की टीम अभी तक13 में से 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। उसने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। यूएई लेग में केकेआर ने 6 मैच में से 4 मैच जीते हैं। केकेआर आज के मैचे के लिए शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करे। यदि आंद्रे रसेल फिट होते हैं तो उनकी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि उनके खेलने की संभावना बहुत कम है।

IPL 2021 : Harshal Patel ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड 

RR बिगाड़ सकती है KKR की गणित

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन कर सकती है। राजस्थान ने IPL के 14वें सीजन के पहले फेज में केकेआर को परास्त किया था। उसे दोबारा केकेआर को हराने का भरोसा है। राजस्थान की टीम अपने आखिरी मैच में केकेआर का गणित बिगाड़ सकती है। राजस्थान को अपने पिछले मैच में मुंबई के हाथों 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आरआर की प्लेइंग इलेवन में  डेविड मिलर की जगह लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया जा सकता है।

CSK vs PBKS: आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें 

KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन 

एविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया,  श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here