Advertisement
Home Cricket Ipl CSK vs PBKS: आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है...

CSK vs PBKS: आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें 

0
440
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन अब अपने अंतिम दौर में है, क्योंकि आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और पंजाब किंग्स (PBKS) अपने आखिरी लीग मैच में आमने-सामने होगी।  हालांकि, चेन्नई को अभी भी प्लेआफ में खेलना है, जबकि पंजाब की टीम का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Ashes : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम !!

CSK में हो सकते हैं ये बदलाव 

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धौनी जल्दी से बदलाव करने में कम ही विश्वास करते हैं। लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर से CSK सुरेश रैना की जगह रोबिन उथप्पा के साथ उतर सकती है, जबकि सैम कुर्रन की अनुपस्थिति में टीम ड्वेन ब्रावो को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है। तेज गेंदबाजी के रूप में टीम शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड को मौका देगी।

7 साल से Rajasthan अंडर 19 क्रिकेट के हीरे तराश रहे हैं राकेश बत्रा

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

भारतीय मूल के Jaskaran Malhotra को ICC ने इस विशेष सूची में किया शामिल 

निकोलस पूरन को मिल सकता है मौका 

यदि पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम शायद ही किसी बदलाव के साथ उतरेगी। पिछले मैच में पंजाब की टीम जिस अंतिम 11 के साथ उतरी थी, वही टीम चेन्नई के खिलाफ नजर आ सकती है। निकोलस पूरन को आखिरी मौका मिलेगा। टी20 विश्व कप से पहले उनका फार्म में आना न सिर्फ वेस्टइंडीज के लिए फायदे का साबित हो सकता है, जबकि IPL 2022 के आक्शन से पहले ये पारी महत्वपूर्ण होगी।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडन मार्क्रम, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, मोइसेस एनरिकेज, हरप्रीत बरार, मुहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here