IPL 2021: Umran Malik ने डेब्यू मैच में ही बनाया ये रिकॉर्ड

0
456

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) ने IPL2021 में अपने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया। उमरान ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ इस टी20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के लिए रविवार को पदार्पण किया। Umran Malik ने इस दौरान 150.06 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बना दिया। यह इस सीजन में किसी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

IPL 2021: चेन्नई और दिल्ली में मुकाबला आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

SRH को करना पड़ा सामना 

दुबई में खेले गए IPL के इस मैच में Umran Malik की टीम हैदराबाद को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना पाई जिसके बाद कोलकाता ने लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। KKR टीम इसी के साथ प्लेऑफ की रेस में बरकरार है जबकि हैदराबाद पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।

IPL 2021 के प्लेआफ में ये तीन टीमें जगह बनाने में हुई सफल, ये टीमें हुई बाहर 

टी नटराजन की जगह Umran Malik को किया शामिल 

टी नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जम्मू-कश्मीर के पेसर Umran Malik को टीम में बतौर शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट शामिल किया है। उमरान सनराइजर्स हैदराबाद के नेट गेंदबाज थे। जब तक नटराजन इस घातक वायरस से उबर नहीं जाते उमरान टीम का हिस्सा रहेंगे।

Babar Azam ने T20 क्रिकेट में बनाया एक और रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

Umran Malik ने चार ओवर में दिए 27 रन 

21 वर्षीय Umran Malik भले ही कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में कुल 27 रन ही दिए। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के लिए किया था। मलिक को केकेआर के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के स्थान पर हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। उन्होंने दुबई में KKR के खिलाफ पारी के चौथे ओवर में अपनी गति से सभी को प्रभावित किया। इससे पहले मोहम्मद सिराज 146.68 की डिलीवरी के साथ IPL 2021 में पिछले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज थे। मलिक ने जम्मू कश्मीर के लिए एक लिस्ट ए और एक ही टी20 मैच खेला है और कुल 4 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here