नई दिल्ली। IPL 2021: विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। बैंगलोर ने लीग के अहम मुकाबले में पंजाब को 6 रनों से शिकस्त दे दी। इसी के साथ पंजाब का आईपीएल में सफर भी समाप्त हो गया है। हैदराबाद के बाद पंजाब दूसरी टीम बनी है, जो प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। बैंगलोर ने पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 158 रन ही बना सकी। मैच में पंजाब के लिए एकमात्र उपलब्धि यह रही कि कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप फिर हांसिल कर ली है। राहुल ने आज के मैच में 39 रन बनाए, इसी के साथ उनके कुल रनों का आंकड़ा 528 रनों पर पहुंच गया है।
#IPL2021: Royal Challengers Bangalore beat Punjab Kings by 6 runs. #RCBvPBKS pic.twitter.com/ofsp0Ygfu0
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 3, 2021
शाहबाज ने झटका पहला विकेट
पंजाब को लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 92 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को शाहबाज अहमद ने लोकेश राहुल (39) हर्षल पटेल के हाथों कैच करवाकर तोड़ा। पंजाब के ओपनर्स (केएल राहुल और मयंक अग्रवाल) ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे। निकोलस पूरन (3) ने फिर निराश किया और उनकी विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाई। पंजाब की तीसरी और चौथी विकेट युजवेंद्र चहल ने 4 गेंदों के अंदर चटकाई। उन्होंने मयंक अग्रवाल (57) और सरफराज खान (0) को पवेलियन भेजा।
#IPL2021: Royal Challengers Bangalore 164/7 in 20 overs (G Maxwell 57, D Padikkal 40; M Henriques 3/12) #RCBvsPBKS pic.twitter.com/21SktWwAkZ
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 3, 2021
ग्लेन मैक्सवेल ने की चौकों छक्कों की बारिश
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 33 गेंदों में 57 रन बनाए। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल (40), विराट कोहली (25) और एबी डिविलियर्स के 23 रनों की मदद से RCB में 164 रन बनाए। पंजाब की ओर से मोइसेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं एबी डिविलियर्स रन आउट हुए।
अंपायर के फैसले से राहुल सहमत नहीं
8वें ओवर में पडिक्कल ने रवि बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे और गेंद विकेटकीपर राहुल के पास चली गई। केएल राहुल ने अंपायर से कैच आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। बाद में राहुल ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने भी पडिक्कल को नॉटआउट दिया। जिसके बाद केएल राहुल काफी नाखुश नजर आए। दरअसल, अल्ट्रा एज में साफ नजर आ रहा था कि गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए राहुल के दस्तानों में गई थी।
INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में हासिल की 136 रनों की बढ़त
पंजाब में तीन बदलाव तो बैंगलोर में कोई चेंज नहीं
बैंगलोर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन पंजाब में 3 बदलाव किए गए हैं। फैबियन एलन, दीपक हुड्डा और नाशन एलिस के स्थान पर सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्स और हरप्रीत बरार को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
ISSF Junior World Championship: मनु ने जीते 3 गोल्ड, 14 मैडल के साथ टॉप पर भारत
बैंगलोर के 14 अंक तो पंजाब के 10 अंक
RCB vs PBKS: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB के अभी 11 मैचों से 14 अंक हैं। इस मैच में जीत टीम की IPL 2021 प्लेऑफ में जगह पूरी तरह से पक्की कर देगी। टीम की टॉप-2 फिनिश करने की संभावना भी काफी बढ़ जाएगी। दूसरी ओर पंजाब के 12 मैचों से 10 अंक हैं। लिहाजा, बेंगलुरु के खिलाफ हार मिलने की स्थिति में अंतिम-4 में फिनिश करना पंजाब के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
राष्ट्रीय शिविर कल से, Hockey India ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल
शीर्ष-4 के लिए चार टीमों के साथ दौड़ में पंजाब
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति पर नजर डाली जाए तो चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु का प्ले ऑफ में जाना लगभग तय है। वहीं अंतिम चार की चौथी टीम बनने के लिए फिलहाल पंजाब सहित चार टीमों के बीच होड़ है। अन्य तीन टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियंस (दोनों के 12 मैचों से 10 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई से मैच से पहले 11 मैचों से 8 अंक) हैं। पंजाब का नेट रन रेट अभी मुंबई और राजस्थान से बेहतर है, लेकिन कोलकाता इस मामले में उससे आगे है।
PBKS ने 15 तो RCB ने जीते 12 मैच
RCB vs PBKS: IPL के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स अब तक कुल 27 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं। जिसमें 12 मुकाबले बैंगलोर की टीम ने जीते हैं, जबकि 15 मैचों में पंजाब की फ्रेंचाइजी को जीत मिली है। इतना ही नहीं, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच हुए पिछले तीन मैचों में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को शिकस्त दी है, जिसमें इसी सीजन का मुकाबला और पिछले सीजन के दोनों मैच शामिल हैं।
RCB की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
PBKS की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, सरफराज खान, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।