UEFA Champions Football League:मैनचेस्टर सिटी से हिसाब बराबर करने उतरेगी PSG

0
323

नई दिल्ली। यूएफा चैंपियंस फुटबॉल लीग (UEFA Champions Football League) में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) क्लब मंगलवार देर रात को ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी से पिछले सत्र के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा। पिछले सत्र में उपविजेता रहे सिटी के सामने फ्रांस के फुटबॉल क्लब PSG ने इस सत्र में लियोनल मेसी को अपने साथ जोड़ा है। उनके घुटने की चोट से उबरकर सिटी के खिलाफ मैदान में उतरने की संभावना नजर आ रही है।

Sudirman Cup 2021: चीन से हारकर क्वार्टरफाइनल से बाहर हुई भारतीय टीम 

लियोनल मेसी के लिए खास होगा यह मुकाबला 

लियोनल मेसी यदि मैदान में उतरते हैं तो कायलियन एमबापे, नेमार के साथ इन तीनों की जोड़ी से निपटना सिटी के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा मेसी को चैंपियंस लीग में पीएसजी के लिए अपने गोल का खाता खोलना भी होगा। उन्होंने इस लीग में पिछला गोल बाíसलोना के लिए खेलते हुए पीएसजी के खिलाफ ही किया था। ऐसे में पीएसजी के लिए मेसी इस मैच में महत्वपूर्ण कड़ी माने जा रहे हैं।

IPL 2021: राजस्थान हारा लेकिन टॉप पर पहुंचे Sanju Samson

विजयी अभियान जारी रखेगा PSG

फ्रांस की लीग-1 में PSG के लिए पिछले दो मैचों में मेसी मैदान में नजर नहीं आए थे। इसके बावजूद टीम ने दोनों मैचों में आसानी से जीत हासिल की और लीग में अभी तक खेले सभी आठ मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। जबकि चैंपियंस लीग के भी इस सत्र के पिछले मैच में उसने क्लब ब्रुग के साथ 1-1 से ड्रा खेला था।

इस मामले में विराट कोहली और धोनी से भी आगे हैं Mithali Raj

मैनचेस्टर सिटी में भी दम

मैनेजर पेप गाíडयोला वाली मैनचेस्टर सिटी भी काफी मजबूत टीम है और उसे पिछले ही इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मैच में चेल्सी को 1-0 से हराया है। जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। उनकी टीम में भी शामिल जैक ग्रीलेश, केविन डी ब्र्युने, रहीम स्टìलग और बर्नार्डो सिल्वा पीएसजी को उसके घरेलू मैदान में आसानी से जीतने नहीं देंगे और उनके खिलाफ जीत का क्रम बनाए रखना चाहेंगे। सिटी की टीम ने पिछले चैंपियंस लीग के मुकाबले में आरबी लिपजिग को बुरी तरह 6-3 से धोया था और वह ग्रुप ए के एक मैच में एक जीत के साथ तीन अंक लेकर शीर्ष पर है। जबकि दूसरे स्थान पर एक अंक के साथ पीएसजी की टीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here