नई दिल्ली। DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार सफर जारी है। अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आज खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 33 रनों से मात दे दी।। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए 70* रनों की पारी खेली, लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी ही साबित हुई।
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 43 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया। लेकिन राजस्थान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 121 रन ही बना सकी।
Another one bites the dust! ☝️@DelhiCapitals are on a roll here. 👍 👍@ashwinravi99 strikes as @RishabhPant17 continues to make things happen behind the stumps! 👌 👌 #VIVOIPL #DCvRR
Follow the match 👉 https://t.co/SKdByWvPFO pic.twitter.com/Jy8s24ITc4
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
राजस्थान की खराब शुरुआत
DC vs RR: लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर की अंतिम गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (1) रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए। अगले ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल भी (5) रन बनाकर नॉर्टजे को अपनी विकेट थमा बैठे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन गेंद पर ऋषभ पंत ने डेविड मिलर को 7 रन के निजी स्कोर पर स्टम्प आउट कर पवेलियन भेजा। महिपाल 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने आवेश खान के हाथों लपकवाया।
Archery World Championship: फिर स्वर्ण पदक से चूका भारत, मिले दो सिल्वर
दिल्ली ने बनाए 154 रन
DC vs RR: इससे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत देखने को मिली। पावरप्ले में टीम ने अपने दोनों ओपनर शिखर धवन (8) और पृथ्वी शॉ (10) के विकेट गंवाए। धवन की विकेट कार्तिक त्यागी और शॉ की चेतन सकारिया के खाते में आई। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने टीम की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 45 गेंद पर 62 रन जोड़े। यह जोड़ी राजस्थान के गेंदबाजों पर दबाव बना रही थी, लेकिन तभी मुस्तफिजुर रहमान ने पंत (24) को आउट कर Rajasthan Royals को तीसरी सफलता दिलाई।
INNINGS BREAK!
2⃣ wickets each for @Mustafiz90 & @Sakariya55
1⃣ wicket each for @tyagiktk & @rahultewatia024⃣3⃣ for @ShreyasIyer15
2⃣8⃣ for @SHetmyerThe #RR chase to begin shortly. #VIVOIPL #DCvRR
Scorecard 👉 https://t.co/SKdByWvPFO pic.twitter.com/tzvdRxEmeA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
पंत के बाद अय्यर (43) भी राहुल तेवतिया की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वह मिली शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर 16 गेंद पर (28) रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए ललित यादव ने 15 गेंद पर नाबाद (14) रन बनाए। पूरी टीम 20 ओवर के खेल में 154/6 का स्कोर ही बना सकी। RR के लिए मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।
IPL2021 की अंक तालिका में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रायल्स की टीम 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
T20 World Cup के लिए महेला जयवर्धने को बनाया श्रीलंका टीम का सलाहकार
पिछले मुकाबले में Rajasthan Royals को मिली थी रोमांचक जीत
Rajasthan Royals ने दूसरे चरण के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 4 रन डिफेंड करते हुए राजस्थान को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी नहीं खलने दी। आर्चर के अलावा बेन स्टोक्स और जॉस बटलर भी फेज-2 के लिए मौजूद नहीं हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों के दम पर टीम अब भी प्ले-ऑफ में पहुंचने का दमखम रखती है।
Team News
1⃣ change for @DelhiCapitals as Lalit Yadav named in the team.
2⃣ changes for @rajasthanroyals as @DavidMillerSA12 & @shamsi90 picked in the team. #VIVOIPL #DCvRR
Follow the match 👉 https://t.co/SKdByWvPFO
Here are the Playing XIs 👇 pic.twitter.com/W1PIEjiRrA
— IndianPremierLeague (@IPL) September 25, 2021
Rajasthan Royals में दो तो दिल्ली की टीम में एक बदलाव
राजस्थान में दो बड़े बदलाव हुए हैं। एविन लुईस और क्रिस मॉरिस को इस मैच में बाहर बैठना पड़ा है और उनकी जगह तबरेज़ शम्सी और डेविड मिलर को मौका दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सिर्फ एक परिवर्तन देखने को मिला। टीम में मार्कस स्टॉयनिस की जगह ललित यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पिछले मैच में स्टॉयनिस चोटिल हो गए थे और उनको लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर भी जाते देखा गया था।
DC vs RR: दिल्ली से भिड़ेंगे रॉयल्स, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
राजस्थान ने 12 तो दिल्ली ने जीते 11 मुकाबले
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा से ही टक्कर का मुकाबला होता रहा है। यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं। इसमें राजस्थान को 12 जबकि दिल्ली को 11 मुकाबलों में जीत मिली है।
Auction of gifts received by PM: : 11 करोड़ रुपए तक पहुंची हॉकी स्टिक की बोली
Rajasthan Royals की टीम
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियम लिविंग्सटन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, चेतन साकरिया, कार्तिक त्यागी, तबरेज़ शम्सी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, आवेश ख़ान।