नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सत्र के दूसरे चरण में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH )और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद चूंकि टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है, लेकिन अब वह दूसरी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी। सनराइजर्स को बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था, जो उसकी आठ मैचों में सातवीं हार है। उसके अभी केवल दो प्वॉइंट्स हैं और वह आठ टीमों में सबसे अंतिम पायदान पर है।
T20 World Cup के लिए महेला जयवर्धने को बनाया श्रीलंका टीम का सलाहकार
हार से बचना होगा पंजाब को
IPL2021 में पंजाब किंग्स की बात करें तो वह अब एक और हार से बचना होगा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी, लेकिन आखिर में उसने दो रन से यह मैच हार गई। टीम को इससे निजात पाने की जरूरत है। पंजाब के नौ मैचों में छह प्वॉइंट्स हैं और वह सातवें स्थान पर है। आगे के मैचों में आखिरी क्षणों की ढिलाई उस पर भारी पड़ सकती है। पिछले मैच में उसे आखिरी ओवर में चार रन चाहिए थे, लेकिन उसने कार्तिक त्यागी के इस ओवर में दो विकेट गंवाए और केवल एक रन बनाया। दिल्ली और हैदराबाद को पिछले मुकाबले में हार मिली है, ऐसे में आज होने वाले मैच में दोनों ही टीमों कुछ बदलाव के साथ उतर सकती हैं।
IPL में आज दूसरा मैच PBKS Vs SRH: हैदराबाद का पलड़ा भारी
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद।