नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के दूसरे चरण में आज यानी मगंलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर पंजाब किंग्स (PBKS) से होगी। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह प्वॉइंट्स के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। मुंबई के अभी 8 मैचों में 8 अंक हैं, वहीं राजस्थान (7 मैच) और पंजाब (8 मैच) के 6-6 अंक हैं। हालांकि, मुंबई से चौथा स्थान छीनने के लिए दोनों को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। मुंबई का नेट रन रेट -0.071 है। राजस्थान का नेट रन रेट -0.190 और पंजाब का नेट रन रेट -0.368 है।
National Boxing Championship : फाइनल में पहुंचे शिव थापा
राहुल के पास अच्छा मौका
PBKS के कप्तान केएल राहुल IPL में 88 मैचों की 79 पारियों में 2978 रन बना चुके हैं। यानी वे 3000 रन पूरे करने से सिर्फ 22 रन दूर हैं। राहुल के पास IPL में सबसे तेजी से 3 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का अच्छा अवसर है। इस माइल स्टोन तक सबसे तेजी से पहुंचने का रिकॉर्ड उनकी ही टीम के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने IPL में 75 पारियों में 3 हजार रन बना लिए थे।
World Table Tennis: पायस और प्रियेश ने जीते खिताब
एविन लेविस कर सकते हैं ओपनिंग
IPL के इस मैच में वेस्टइंडीज के एविन लेविस ओपनिंग कर सकते हैं। विकेटकीपिंग कप्तान संजू सैमसन करेंगे। लेविस को पहले स्पिन के खिलाफ कमजोर माना जाता था, लेकिन हाल फिलहाल उन्होंने यह कमजोरी दूर कर ली है। पिछले CPL में उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 57 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
League-1 में Lionel Messi का फीका प्रदर्शन, अभी तक नहीं दागा एक भी गोल
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं एलिस
IPL के पहले चरण में PBKS के पास झाई रिचर्डसन और रिले मेरिडिथ के रूप में दो शानदार तेज गेंदबाज थे, लेकिन इन दोनों ने फेज-2 में नहीं खेलने का फैसला किया है। पंजाब ऑस्ट्रेलिया के ही नाथम एलिस को आजमा सकती है। 26 साल के एलिस डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।
सिक्सर किंग बनने की होड़
IPL के इस सीजन में राजस्थान और पंजाब दोनों ही टीमों की ओर से जमकर छक्के लगाए गए हैं। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने अब तक 57 छक्के जड़े हैं। राजस्थान के बल्लेबाज भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और 52 छक्के जमा चुके हैं। 2021 सीजन में डेथ ओवर्स में रॉयल्स की टीम सिक्सर जमाने के मामले में सबसे आगे है। डेथ ओवर्स में इस टीम की ओर से 20 छक्के जमाए जा चुके हैं।