नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया। 16 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि वह इस साल संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप से भारत की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने यह निर्णय वर्कलोड को देखते हुए लिया है। विराट का कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं।
SCO vs ZIM: जिम्बॉब्वे ने स्कॉटलैंड को दी शिकस्त, 10 रन से जीता मैच
Virat Kohli छोड़ सकते हैं RCB की कप्तानी
अभी Virat Kohli के टी-20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़े की चर्चा ठंडी भी नहीं हुई थी कि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एक समय के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ देंगे और बल्लेबाज के तौर पर अपनी IPL टीम का हिस्सा रहेंगे।
Eng vs Pak: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 48 घंटे का ‘अल्टीमेटम’
कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान
एक चैनल से बात करते हुए Virat Kohli के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, जहां तक कोहली द्वारा आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने की बात है तो उनके रिकॉर्ड को देखकर मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा मसला है, वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं मैं तीनों प्रारूपों की बात कर कर रहा हूं, इसलिए आप एक कप्तान को इस बात से जज नहीं कर सकते कि उसने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। कोच ने कहा, उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं कि बतौर कप्तान उन्होंने देश के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि जहां तक आईपीएल की बात है तो वह एक समय बाद RCB की भी कप्तानी छोड़े देंगे।
Junior Men’s Hockey World Cup से हटा ऑस्ट्रेलिया, जानिए वजह
कोच ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने के निर्णय को बताया सही
Virat Kohli द्वारा टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ने के निर्णय को राजकुमार शर्मा ने सही फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान किसे बनाया जाता है, नया कप्तान नई रणनीतियां और नए आइडिया लाएगा। उनके मुताबिक, जैसे धोनी ने किया विराट वैसी ही भूमिका निभाना पसंद करेंगे और वह नए कप्तान की मदद करेंगे।