एशियन गेम्स मेडल विजेता भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी Sukant Kadam का नौकरी आवेदन 2 साल से अटका
प्रशासन की अनदेखी, अब सीएम उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजीत पवार से लगाई गुहार
पुणे। जब किसी चैंपियंनशिप में भारतीय खिलाड़ी पदक जीतता है तो हर देशवासी को गर्व का अहसास होता है। लेकिन जब उसी खिलाड़ी को अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है तो टीस भी बहुत होती है। ऐसा ही मामला है भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी Sukant Kadam के साथ। जो 2018 से सीधी भर्ती के माध्यम से खेल कोटे के तहत डिप्टी कलेक्टर की नौकरी पाने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन परिणाम नहीं निकल रहा है।
अहम बात यह है कि उन्हें यह संघर्ष करना पड़ रहा है महाराष्ट्र जैसे राज्य में। जो अपने खिलाड़ियों को खेल सुविधा उपलब्ध करवाने में देश के सबसे अव्वल प्रदेशों में शुमार है। इसके बावजूद Sukant Kadam का आवेदन प्रशासन की किस बेड़ी में जकड़ा है, समझ से परे है। यही कारण है कि अब खुद Sukant Kadam और देश के अन्य खिलाड़ियों ने सीधी गुहार लगाई है मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और उनकी सरकार से। ट्विटर के माध्यम से सबने सीएम-डिप्टी सीएम से अपील की है कि वे सुकांत कदम के आवेदन पर निर्णय करें। और देश की इस खेल प्रतिभा के साथ न्याय करें।
Respected sir, It’s been 2 years since I am waiting for government to respond on Direct Recruitment for Athletes. Request you to intervene.#HumbleRequesthttps://t.co/f4STJxt2MF https://t.co/c3GmqhMgcD
— Sukant Kadam (@sukant9993) July 25, 2020
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी Sukant Kadam 2018 से सीधी भर्ती के माध्यम से खेल कोटे के तहत डिप्टी कलेक्टर की नौकरी पाने की कोशिश में हैं, लेकिन उनकी कोशिशें व्यर्थ ही साबित हो रही है। लेकिन, अब उन्होंने ट्विटर के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं अन्य केबिनेट मंत्रियों को उनके आवेदन पर निर्णय करने की गुहार लगाई है।
इंजीनियर भी.. प्लेयर भी..
वर्ष 2013 से अपने बैडमिंटन करियर की शुरूआत करने वाले सुकांत प्रथम श्रेणी से उतीर्ण मैकेनिकल इजीनियर हैं। एसएल-4 वर्ग में खेलते हुए सुकांत ने अब तक 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए है। इसके साथ ही वे भारत को 2018 ऐशियन पैरा खेलों और 2019 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं।
- Motera Stadium में भारतीय खिलाड़ियों के ट्रेनिंग कैंप पर संकट
- England vs Ireland:138 दिन बाद आज से वनडे की वापसी
क्या है विवाद
महाराष्ट्र सरकार के सीधी भर्ती संबंधित नियमों के अनुसार एशियन गेम्स पदक धारक होने के चलते Sukant Kadam ग्रुप ए पोस्ट यानि डिप्टी कलक्टर पद पर नियुक्ति की पूरी पात्रता रखते हैं। लेकिन, इसके बावजूद अब तक वे नियुक्ति पाने में असफल रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक तौर पर सुकांत कदम ने ग्रुप-बी में आवदेन किया था लेकिन ऐशियन खेलों में पदक जीतने के साथ ही ग्रुप-ए में नियुक्ति के पात्र हो गए। ऐसे में उनका आवेदन स्वतः ही ग्रुप ए के लिए अपग्रेड हो गया। लेकिन, उस आवेदन को अब तक फाइलों से निकाला तक नहीं गया है। कदम तभी से लगातार पूरी जी-जान से कोशिशें में जुटे हैं लेकिन उन्हें इस बाबत कोई जवाब तक नहीं दिया जा रहा है।
फाइलों में ही घूम रहा है सुकांत कदम का आवेदन
Sukant Kadam का इस मामले में कहना है कि अक्टूबर 2018 में उन्होंने अपने ग्रुप -बी के अपने आवेदन को ग्रुप-ए में अपग्रेड करने की गुहार लगाई थी। लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया और तभी से वे लगातार प्रयासों में जुटे हुए है। उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार को सम्बोधित करते हुए सुकांत ने कहा कि डिप्टी कलक्टर पद पर नियुक्ति उनका सपना है। सुकांत के अनुसार उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है ऐसे में ट्विटर के जरिए उन्होंने इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है।
अन्य खिलाडियों का भी मिला साथ, खुलकर किया समर्थन
सुकांत के इस ट्विट के बाद उनके साथी पैरा-एथलीट मनोज सरकार ने उनके समर्थन में ट्वीट कर कहा कि Sukant Kadam नौकरी के हकदार हैं और अधिकारियों से अनुरोध है कि कृपया उनके आवेदन पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही विश्व नंबर-1 पैरा शटलर प्रमोद भगत भी समर्थन में खड़े हुए और सुकांत कदम के ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखा कि उन्होंने भी अपनी ग्रुप ए कैडर के लिए अपनी फाइल ओडीशा सरकार को जमा करा दी है, ऐसे में दोनों राज्यों को जल्द ही इस पर विचार करना चाहिए।