Virat Kohli ने छोड़ी टी20 की कप्तानी, क्या रोहित को मिलेगी कमान

0
984
Virat Kohli left the captaincy of T20 after t20 World Cup 2021, will Rohit get the command breaking news
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे कयासों के बीच आज विराट कोहली ने अचानक अपने ट्विटर अकाउंट पर एक चिट्ठी पोस्ट की और कप्तानी को अलविदा कर दिया। हालांकि 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान विराट ही होंगे। उसके बाद वे इस जिम्मेदारी को छोड़ देंगे। ऐसे में अब कयास लगने लगे हैं कि क्या विराट के बाद टी20 की कमान रोहित शर्मा को मिलेगी।

Virat Kohli ने क्या लिखा चिट्ठी में

Virat Kohli ने अपनी चिट्ठी में लिखा, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौका मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मेरे सफर में मेरा समर्थन किया। ये सब कुछ टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और हर उस भारतीय के बिना मुमकिन नहीं था, जिसने हर मैच में हमारी जीत के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही टीम के सभी साथी खिलाड़ी, टीम स्टाफ सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और देश का हर वो इंसान जिसने हमारी जीत के लिए हमेशा भगवान से प्रार्थना की, उनका भी शुक्रिया।

National Open Athletics Championships : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड

मेरी समझ से वर्क लोड बेहद अहम होता है। मैं पिछले 8-9 साल से तीनों फॉर्मेट में खेल रहा हूं और 5-6 साल से लगातार कप्तानी भी कर रहा हूं। मैं महसूस कर रहा हूं कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए। टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को अपना सब कुछ दिया। आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर मैं टी-20 टीम में अपना योगदान जारी रखूंगा।

Asian Volleyball Championship: भारत की पहली जीत, कुवैत को 3-0 से शिकस्त

निश्चित तौर पर ऐसे फैसले पर पहुंचने में वक्त लगता है। टीम लीडरशिप के बेहद जरूरी हिस्से रवि भाई, रोहित और अपने करीबियों से लंबे विचार-विमर्श के बाद मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। मैंने BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह और सभी सिलेक्टर्स से इस बारे में बात की है। मैं अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करता रहूंगा।

Asian TT Championships 2021: मनिका बत्रा भारतीय टीम से बाहर, कमल-साथियान शामिल

क्या रोहित को मिलेगी कमान

Virat Kohli के इस कदम के बाद अब पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम की को कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा आइपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं और उनका रिकार्ड शानदार है। Virat Kohli ने अपने ऊपर लगातार बढ़ते दबाव की वजह से ये कदम उठाया है। कम से कम एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके उपर से दबाव हटेगा और वो ठीक तरीके से अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दे पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here