नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) के शुरू होने में महज एक महीना का समय बचा है । इससे पहले श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर आई है। उसकी टीम के स्टार बल्लेबाज कुशल परेरा चोटिल हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग चोट के बाद अब उनका टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध है। परेरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। विश्व कप में श्रीलंका अपना पहला मैच 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।
CPL 2021 की चैंपियन बनी सेंट किट्स की टीम, पहली बार जीता खिताब
मैच के दौरान चोटिल हुए परेरा
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा तीसरे मैच के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह रन ले रहे थे। उन्होंने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली थी। ईएसपीएनक्रिकेटइंफो से बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के फिजीशियन डॉ दामिंडा अट्टानायके ने कहा, चोट धावक की एक चोट है, जो विकेट के बीच तेज दौड़ लगाते हुए लग सकती है, चोट की प्रकृति के कारण हम उसमें तेजी से सुधार नहीं कर सकते। इसी मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान कॉलरबोन फ्रैक्चर के दौरान ऑलरांडर लाहिरू मदुशंका विश्व कप से बाहर हो गए।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
रविवार को हुई थी टीम घोषित
बीते रविवार को श्रीलंका क्रिकेट ने T-20 World Cup के लिए 15 सदस्सीय दल की घोषणा की थी। विश्व कप टीम का कप्तान दासुन शनाका को बनाया गया है। श्रीलंका ग्रुप ए में है और वह अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अबू धाबी में खेले जाने वाले मैच से करेगा। श्रीलंकाई टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर को ओमान रवाना होगी।
Paris Olympics: संकट में Boxing इवेंट, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति परेशान
ओमान के खिलाफ श्रीलंका खेलेगा दो मैच
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि सात और नौ अक्टूबर को ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैच मेहमान टीम को आगामी T-20 World Cup की तैयारी के लिए मददगार होंगे। इन दो मैचों के बाद श्रीलंका की टीम विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले 12 और 14 अक्टूबर को वार्म-अप मैच भी खेलेगी।