नई दिल्ली। यूएई और ओमान में होने वाले T20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जबर्दस्त फार्म दिखाई है। बांग्लादेश ने पहले ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी दूसरे दर्जे की टीम को बांग्लादेश के दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भेजा। लेकिन इस सीरीज में जिस अंदाज में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है, उससे साफ संकेत हैं कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में यह टीम बड़ा उलटफेर करने को पूरी तरह तैयार है। न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की T20 क्रिकेट में ये पहली सीरीज जीत है।
Bangladesh come up with another terrific performance to take an unassailable 3-1 series lead against New Zealand 🙌#BANvNZ fourth T20I report 👇https://t.co/pt7qA6HJuC
— ICC (@ICC) September 8, 2021
पांच मैचों की टी20 सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसका चौथा मुकाबला बुधवार की रात को खेला गया। इस मैच को महमदुल्लाह की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट के अंतर से जीत लिया और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हांसिलकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारी है। इससे पहले बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था।
ICC T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी होंगे मैंटोर
चौथे T20 मैच की में न्यूजीलैंड की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और टीम 19.3 ओवर में 10 विकेट खोकर महज 93 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए स्पिनर नसूम अहमद और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4-4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कीवी टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन विल यंग ने बनाए। कप्तान लाथम ने 21 और फिन एलन ने 11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
अगले साल इंग्लैंड में T-20 और ODI सीरीज खेलेगी Team India
उधर, 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम एक समय 32 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। लेकिन कप्तान महमदुल्लाह ने मुहम्मद नईम के साथ मिलकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी। महमदुल्लाह ने 43 रन बनाए, जबकि नईम 29 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।