SL vs SA ODI Series: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को दी मात, वनडे सीरीज पर किया कब्जा

0
593
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (SL vs SA ODI Series) के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज पर श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 125 रन से करारी शिकस्त देकर19 महीने में पहली वनडे सीरीज जीत ली। कम स्कोर वाले इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा और 80 ओवर में 19 विकेट गिरे। इसमें से 16 विकेट स्पिनरों ने झटके जो पुरुष वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में स्पिनरों द्वारा हासिल दूसरे सबसे अधिक विकेट हैं।

US Open 2021 की जायंट किलर बनीं लेलाह फर्नांडीज, सेमीफाइनल में पहुंची

महेश थिकसाना ने झटके चार विकेट 

SL vs SA ODI Series के तहत खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 203 रन बनाए, लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका को 30 ओवर में 125 रन पर ढेर करके 78 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका की ओर से पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर महेश थिकसाना ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया और कुल 37 रन देकर चार विकेट हासिल किए। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 38 रन देकर दो, जबकि दुष्मंता चमीरा ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाने में सफलता प्राप्त की।

Tokyo 2020: कमाई में क्रिकेटर्स से आगे निकलने लगे ये पदक विजेता

मैन आफ द मैच रहे चमीरा

चमीरा ने 29 रन भी बनाए और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी में चरिथ असलंका ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वह लगातार तीसरे अर्धशतक से चूक गए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों ने रिकॉर्ड 40 ओवर फेंके जो पिछले रिकार्ड से सात अधिक हैं। कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बेन स्टोक्स के ICC T20 World Cup खेलने पर संशय

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही

टारगेट का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 19 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (22) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here